[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत साउथ अफ्रीका में दमदार टेस्ट जीत के साथ की. केपटाउन में भारत ने मेजबान टीम को महज डेढ दिन में ढेर कर दिया. दो मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर करने के बाद अब टीम इंडिया को अगले मिशन की तैयारी करनी है. अपने घर पर भारत को इंग्लैंड के साथ खेलना है और इसके लिए टीम इंडिया के बाहर चल रहे एक धुरंधर ने अपनी दावेदारी पेश की है.
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दो बार जगह बनाने के बाद भी खिताब जीतने में नाकाम रही भारतीय टीम इस बार इसे नहीं चूकना चाहेगी. सबसे पहले टीम इंडिया का लक्ष्य इस साल होने वाली टेस्ट सीरीज को जीतने पर है. नए साल की शुरुआत इंग्लैंड जैसी ताकतवर टीम के साथ रोहित शर्मा की टीम अपने घर पर ही करने वाली है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज इसी महीने होना है. इस टीम में जगह बनाने के लिए दिग्गज चेतेश्वर पुजारा ने दावेदारी पेश कर दी है.
डबल सेंचुरी ठोक पेश की दावेदारी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के बाद टीम इंडिया के बाहर हुए चेतेश्वर पुजारा को वापसी करनी है. वह इसके लिए मैदान पर उतरकर धमाका करते हुए चयनकर्ताओं को जवाब दे रहे हैं. रणजी ट्रॉफी के नए सीजन के पहले ही मैच में झारखंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने डबल सेंचुरी ठोक डाली. 30 चौके मारते हुए 356 गेंद का सामना कर इस धुरंधर ने 243 रन की पारी खेल डाली.
टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 से 29 जनवरी के बीच हैदराबाद में खेला जाना है. दूसरे मुकाबले में दोनों टीमें 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापत्तनम में आमने सामने होंगी. 15 फरवरी से 19 फरवरी के बीच राजकोट में तीसरा मुकाबला खेला जाना है. 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मुकाबले 7 से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाना है.
.
Tags: Cheteshwar Pujara, India vs Engalnd, Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 05:46 IST
[ad_2]
Add Comment