[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय टीम को 25 जनवरी से इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आ रही है. जहां भारत को 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. टेस्ट सीरीज से पहले भारत के लिए अच्छी खबर यह आई कि हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. सवाल ये था कि अब ब्रूक का रिप्लेसमेंट कौन होगा. अब इंग्लैंड के मैनेजमेंट ने हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.
इंग्लैंड ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि डेन लॉरेंस को हैरी ब्रूक का रिप्लेसमेंट बनाया जाता है. बता दें डेन लॉरेंस को भारतीय धरती पर खेलने का अनुभव है क्योंकि वह तीन साल पहले 2021 में टेस्ट सीरीज में के लिए भारत का दौरा करने वाली टीम का हिस्सा थे. उन्होंने चार में से दो टेस्ट खेले थे. चौथा टेस्ट उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जहां पहली इनिंग में उन्होंने 46 और दूसरी इनिंग में 50 रन मारे थे. हालांकि इंग्लैंड यह मैच एक पारी और 25 रन से हार गया था.
सुनील गावस्कर का बयान, कहा- भारत के खिलाफ नहीं आएगा बैजबॉल काम, काउंटर करने के लिए ये दिग्गज काफी
2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद से लॉरेंस अब तक 11 टेस्ट मैचों में 29 की औसत और 53.86 के स्ट्राइक-रेट से 551 रन बना चुके हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का उच्चतम स्कोर 91 का रहा है. इसके साथ उन्होंने चार अर्धशतक भी बनाए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डैन को मौका मिलता है या नहीं.
विराट को आउट करना है तो उसका ईगो हर्ट करो… इंग्लैंड को पूर्व दिग्गज की अजीबोगरीब सलाह
अब ऐसी होगी इंग्लैंड की पूरी टीम- बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, डेन लॉरेंस, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड
.
Tags: England cricket team, India Vs England, Team india
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 17:36 IST
[ad_2]
Recent Comments