[ad_1]
राहुल दवे/इंदौर. केवल इंदौर के खेलप्रेमी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश और देशभर के क्रिकेट प्रेमी 24 सितंबर को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का इंतजार कर रहे हैं. होल्कर स्टेडियम में होने वाले इस मैच की शूटिंग इंदौर में पहली बार फोर एचडी कैमरों से होगी.
मैच का प्रसारण करने वाली टीम ने स्टेडियम में अपना काम भी शुरू कर दिया है. मैच का सीधा प्रसारण विश्वभर में होगा. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के साथ मिलकर जियो की टीम ब्राडकास्ट का जिम्मा संभाल रही है. स्टेडियम में सुविधाओं का विस्तार करते हुए मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने प्रसारकों के लिए अलग ब्राडकास्ट एरिया तैयार किया है.
40 से 45 लगेंगे कैमरे
प्रसारण टीम से जुड़े जानकारों के अनुसार, स्टेडियम के विभिन्न हिस्सों में 40 से 45 कैमरे लगाए जाएंगे. इस मैच की शूटिंग फोर एचडी तकनीक से होगी. पहली बार इस तकनीक का इंदौर में इस्तेमाल किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान होगा. ड्रोन, स्पाइडर और बग्गी कैमरे, इसके अलावा ड्रोन कैमरा, स्पाइडर कैमरा और बग्गी कैमरा भी प्रसारण के लिए इस्तेमाल होंगे. 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं जिससे पुलिस और सुरक्षादल के सदस्य हर जगह पर नजर रख सकेंगे.
बारिश ने बढ़ा दी चिंता
इंदौर में गुरुवार को फिर रिमझिम बारिश हुई. शाम 5 बजे के बाद मौसम का मिजाज बदल गया और कई इलाकों में रिमझिम तो कई जगह झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वन-डे मैच पर भी असर पड़ सकता है. इसके चलते एमपीसीए और क्रिकेट प्रेमियों की चिंता बढ़ गई है.
.
Tags: Cricket, Indore news, Local18, Madhya pradesh news, Sports news
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 16:27 IST
[ad_2]
Add Comment