[ad_1]
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को फिलीस्तीन-इजरायल संघर्ष मामले में विरोध जताना महंगा पड़ गया है. ख्वाजा ने यह विरोध ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट मैच के दौरान जताया था. उस्मान ख्वाजा इस मैच में बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरे थे. ख्वाजा ने तब कहा था कि मानवीय मूल्यों और आजादी के बारे में अपनी राय रखना सबका अधिकार है. वे उसी अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन आईसीसी ने ख्वाजा के ब्लैक आर्मबैंड पहनने को सही नहीं माना और उन पर कार्रवाई की है.
आईसीसी की ओर से कहा गया है कि किसी भी खिलाड़ी को बांह पर काली पट्टी पहनने से पहले अपने देश के क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी से इजाजत लेनी पड़ती है. अगर ऐसा बिना इजाजत के किया जाता है तो यह आईसीसी के नियमों का उल्लंघन माना जाता है.
आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘उस्मान ख्वाजा पर आईसीसी के जर्सी और एक्विपमेंट से संबंधित क्लॉज एफ के उल्लंघन का आरोप है. इस क्लॉज को आईसीसी प्लेइंग कंडीशंस पेज पर देखा जा सकता है. चूंकि उस्मान ने ऐसी गलती पहली बार की है. इसलिए उन्हें चेतावनी दी गई है.’
.
Tags: ICC, Usman khawaja
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 18:06 IST
[ad_2]
Add Comment