[ad_1]
हाइलाइट्स
डिविलियर्स ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में किया था कमाल
इस मैच में उन्होंने शतक जमाया था, 11 कैच भी लिए थे
नई दिल्ली. एक ही टेस्ट मैच में शतक और विकेटकीपर के तौर पर 10 या इससे अधिक ‘शिकार'(कैच या स्टंप) करना बेहद मुश्किल है. टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में अब तक केवल एक विकेटकीपर ही इस कारनामे को अंजाम दे पाया है. दरअसल, पांच दिन के क्रिकेट में शतक तो कई विकेटकीपर बल्लेबाज जड़ चुके हैं,इसी तरह सात विकेटकीपर, एक टेस्ट में 10 या इसके अधिक कैच ले चुके हैं लेकिन दोनों उपलब्धियों का एक साथ, एक ही मैच में होना ‘दुर्लभ संयोग’ की की तरह है.
दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)एकमात्र विकेटकीपर हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक और 10 ‘शिकार’ के डबल को पूरा किया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ(South Africa Vs Pakistan) वर्ष 2013 में जोहानिसबर्ग में हुए टेस्ट में यह कारनामा किया था.मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 211 रनों से जीत हासिल की थी.
कौन है डबल सेंचुरी का असली बादशाह, ना सचिन, ना गावस्कर और ना ही विराट कोहली
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 253 रनों के स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी महज 49 रनों पर सिमट गई थी और मेजबान टीम को 204 रनों की विशाल बढ़त मिली थी. दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को फॉलोआन नहीं देते हुए दूसरी पारी तीन विकेट पर 275 रन बनाकर घोषित की थी और पाकिस्तान को 480 रनों का टारगेट दिया था.इसके जवाब में पाकिस्तान की पारी 268 रनों पर सिमट गई थी. मैच की पहली पारी में डिविलियर्स ने 31 और दूसरी पारी में नाबाद 103 रन बनाए थे.अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 117 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगाए थे.
‘मेरे संन्यास लेने की वजह आप ही थे’,डिविलियर्स ने की भारतीय प्लेयर की तारीफ
उन्होंने मैच में कुल 11 कैच (पहली पारी में छह और दूसरी पारी में पांच) पकड़े थे.पहली पारी में डिविलियर्स ने मोहम्मद हफीज, अजहर अली, कप्तान मिस्बाह उल हक, असद शफीक और सरफराज अहमद के कैच पकड़े थे जबकि दूसरी पारी में हफीज, यूनुस,मिस्बाह, उमर गुल और सईद अजमल के. तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn)ने इस टेस्ट में पहली पारी में आठ रन देकर 6 और दूसरी पारी में 52 रन देकर 5 विकेट लिए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था.
.
Tags: AB De Villiers
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 18:31 IST
[ad_2]
Add Comment