[ad_1]
नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन शुरुआत की है. टीम ने अब तक खेले अपने तीनों शुरुआती मैच जीते हैं. टीम प्वाइंट टेबल में 6 अंक के साथ टॉप पर है. भारतीय टीम अब तक 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हरा चुकी है. टीम इंडिया ने अंतिम बार 2011 में घर पर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था, तब एमएस धोनी कप्तान थे. इस बार भी आईसीसी टूर्नामेंट भारत में ही खेला जा रहा है. 2011 और 2023 की टीम में 5 समानता दिख रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टीम का 12 साल का वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार खत्म हो सकता है. टीम को अपने चौथे मुकाबले में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ उतरना है.
पहले तीनों मैच नहीं हारे: 2011 की बात करें, तो टीम इंडिया ने शुरुआती तीनों मैच नहीं गंवाए थे. बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत को जीत मिली थी जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला टाई रहा था. 2023 में भी रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने अब तक कोई मुकाबला नहीं गंवाया है. तीनों मैच में टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है.
वीरेंद्र सहवाग ने ठोका शतक: 2011 के पहले मैच में वीरेंद्र सहवाग ने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा था, तो तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने 4 विकेट लिए थे. 2023 के पहले मैच में केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 97 रन बनाए. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए.
सचिन और रोहित की बड़ी पारी: 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला टाई रहा था. उस मैच में ओपनर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शतक जड़ा था. तेज गेंदबाज जहीर खान ने 3 विकेट लिए थे. 2023 की बात करें, दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ा, तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके.
युवराज और अय्यर ने दिखाया दम: 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीसरे मैच में नीदरलैंड को हराया. युवराज सिंह ने अर्धशतक जड़ा था तो जहीर खान ने 3 विकेट लिए थे. 2023 में टीम ने अपने तीसरे मुकाबले पाकिस्तान को मात दी. रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ा. प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए.
रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या पर दारोमदार: 2011 वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. युवराज ने 362 रन बनाने के लिए अलावा बतौर बाएं हाथ के स्पिनर 15 विकेट भी लिए थे. 2023 की बात करें, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या पर दारोमदार है. जडेजा को अब तक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है. बतौर गेंदबाज वे 5 विकेट ले चुके हैं. वहीं हार्दिक पंड्या ने भी 5 विकेट झटके हैं. एक बार बल्लेबाजी का मौका मिला और नाबाद 11 रन बनाए हैं.
3 बल्लेबाज बना चुके हैं 100 से अधिक रन
मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो रोहित शर्मा ने एक शतक और एक अर्धशतक के सहारे सबसे अधिक 217 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 2 अर्धशतक के साथ 156 तो केएल राहुल ने एक अर्धशतक के दम पर 116 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 8 विकेट झटके हैं. इसके अलावा हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव तीनों को 5-5 विकेट मिले हैं.
.
Tags: Ms dhoni, Rohit sharma, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 11:09 IST
[ad_2]
Add Comment