[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के एशिया कप फाइनल से पहले एक झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आखिरी सुपर 4 मुकाबले के दौरान उनको चोट लगी थी. बीसीसीआई ने अक्षर के चोटिल होकर एशिया कप से बाहर होने और वाशिंगटन सुंदर के उनकी जगह लेने की जानकारी दी.
एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम अक्षर पटेल के बिना खेलने उतरेगी. बीसीसीआई ने मैच से एक दिन पहले रात ऑलराउंडर के टूर्नामेंट से बाहर होने की जानकारी साझा की. सोशल मीडिया पर इस बात को फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा, वाशिंगटन सुंदर एशिया कप में अक्षर पटेल की जगह लेंगे. अक्षर पटेल एशिया कप फाइनल जो श्रीलंका के खिलाफ खेला जाना है उससे बाहर हो गए हैं. जांघ की मांसपेशी में खिचाव की वजह से वह एशिया कप से बाहर हुए हैं. शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 मैच के दौरान उनको यह चोट लगी थी.
🚨 NEWS: Washington Sundar replaces Axar Patel
Mr. Axar Patel has been ruled out of the #AsiaCup2023 final against Sri Lanka due to a left quadriceps strain sustained during India’s Super Four match against Bangladesh on Friday. #TeamIndia
Details 🔽https://t.co/CNZ2DDlBBa
— BCCI (@BCCI) September 16, 2023
वाशिंगटन सुंदर का वनडे करियर
साल 2017 में भारत की तरफ से वनडे करियर का आगाज करने वाले 23 साल के वॉशिंगटन सुंदर ने कुल 16 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 29 की औसत से 233 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. गेंदबाजी के दौरान उन्होंने टीम के लिए कुल 16 विकेट चटकाए हैं. स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भारत के लिए इस खिलाड़ी ने मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है.
भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल
एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. सुपर 4 में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने भी जगह बनाई थी लेकिन वो बाहर हो गई. भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर अपना जगह फाइनल में बनाई. श्रीलंका ने पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को मात दिया था.
.
Tags: Asia cup, Axar patel, India Vs Sri lanka, Washington Sundar
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 22:40 IST
[ad_2]
Add Comment