[ad_1]
हाइलाइट्स
AUS के लिए पंत साबित हो रहा है 29 वर्षीय धुरंधर
टेस्ट में बनाया ODI जैसा माहौल
नई दिल्ली. ट्रेविस हेड (Travis Head) का बल्ला इनदिनों मैदान में जमकर चल रहा है. वह अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेल रहे हैं. मैदान में वह जिस बेखौफ अंदाज में खेल रहे हैं, उसकी जमकर सराहना भी हो रही है. दरअसल, टेस्ट प्रारूप में बल्लेबाजों को स्लो गति से रन बनाने के लिए जाना जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि कुछ बल्लेबाज इस प्रारूप में भी टी20 और वनडे जैसी शैली में खेल रहे हैं. शायद यही उनकी सफलता का मंत्र भी है.
हेड ने भारत के खिलाफ फाइनल में बिखेरी चमक:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को मात देते हुए चैंपियन बनने में कामयाब हुई थी. कंगारू टीम की इस बड़ी जीत में हेड का अहम योगदान रहा था. यही वजह रही कि उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से भी नवाजा गया.
यह भी पढ़ें- पिता साड़ी की फैक्ट्री में करते थे काम, मां सड़क किनारे लगाती थीं दुकान, बेटा बना भारतीय टीम की जान
फाइनल मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए हेड ने पहली पारी में 174 गेंद में 93.68 की स्ट्राइक रेट से कुल 163 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके एवं एक शानदार छक्का निकला था. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने तेजी से 27 गेद में 18 रन बटोरे थे. इस दौरान उनके बल्ले से दो गगनचुंबी छक्के निकले थे.
पंत की शैली में बल्लेबाजी कर रहे हैं हेड:
भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जमकर चमक बिखेरी थी. इस बीच उन्होंने टेस्ट प्रारूप में टी20 जैसी बल्लेबाजी कर लोगों को खूब प्रभावित किया था. ऐसी ही बल्लेबाजी अब हेड द्वारा भी देखने को मिल रही है. वह अपनी टीम के लिए मध्यक्रम में पांचवे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं और कुछ ही ओवरों में मैच का रुख बदल देते हैं.
ट्रेविस हेड का क्रिकेट करियर:
बात करें ट्रेविस हेड के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 110 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 129 पारियों में 4942 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्हें इतने ही मुकाबलों की 55 पारियों में 22 सफलता प्राप्त की है.
.
Tags: Australia, Rishabh Pant, Team india, Travis Head
FIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 11:53 IST
[ad_2]
Add Comment