[ad_1]
नई दिल्ली. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में खिताब बचाने के इरादे से उतरी है, लेकिन उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. अब तो उसके लिए करो या मरो जैसी स्थिति बन रही है, जहां एक भी हार उसके ख्वाब तोड़ सकती है. इंग्लैंड के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाले मोंटी पनेसर मानते हैं कि इंग्लिश टीम और कप्तान जॉस बटलर डिफेंसिव हो रहे हैं. उन्होंने इंग्लिश टीम को ट्रैक पर लौटने की सलाह भी दी.
इंग्लैंड का गुरुवार को श्रीलंका से मुकाबला होना है. ये दोनों ही टीमें पहले वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं, लेकिन इस बार 3-3 मैच हारकर दबाव में हैं. ऐसे में अब जो भी टीम हारेगी, वह सेमीफाइनल की रेस से तकरीबन बाहर हो जाएगी. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को वापसी के लिए क्या करना चाहिए. इस सवाल के जवाब में मोंटी पनेसर कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड की टीम पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली हार से उबर नहीं पाई है. इस हार के बाद वे अजीब-अजीब फैसले ले रहे हैं. जैसे कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना ठीक नहीं है. लेकिन इंग्लैंड बार-बार ऐसा कर रहा है.’
मोंटी पनेसर Hindi.news18.com से खास बातचीत में अफगानिस्तान के उलटफेर को भी याद करते हैं. वे कहते हैं कि अगर अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की होती और 300 से ज्यादा रन बना लिए होते तो उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ता. लेकिन पता नहीं क्यों इंग्लैंड अपनी ही ताकत भूल गया है. कप्तान जॉस बटलर को याद रखना होगा कि इंग्लैंड की ताकत उसकी बैटिंग है. इसलिए पहले बैटिंग करो और बड़ा स्कोर बनाओ. डिफेंसिव होने से काम नहीं बनने वाला.
इंग्लैंड के मुकाबले पर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की भी नजर रहेगी. वजह- भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड से ही है. इंग्लैंड मौजूदा वर्ल्ड कप में भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा हो. लेकिन उसका इतिहास भारत के खिलाफ काफी अच्छा है. भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को आखिरी बार 2003 में हराया था. जबकि इंग्लैंड ने भारत को पिछले वर्ल्ड कप में ही हराया था.
.
Tags: England, Monty Panesar, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 11:18 IST
[ad_2]
Add Comment