[ad_1]
हाइलाइट्स
आईपीएल 2024 की शुरुआत मार्च में होगी.
इम्पैक्ट प्लेयर रूल आईपीएल 2023 में आया था.
नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2024) का खुमार भारत में छा चुका है. फैंस 17वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले सीजन में प्रशंसकों को पैसा वसूल रोमांच देखने को मिला. पिछले सीजन में आए इम्पैक्ट प्लेयर के रूल ने इस रोमांच में चार चांद लगा दिए थे. इस रूल में इम्पैक्ट प्लेयर को टीमें मैच की परिस्थिति के मुताबिक मैदान में उतारती थी. पिछले सीजन कुछ देर के लिए आए इम्पैक्ट प्लेयर्स बाजीगर साबित हुए. आईपीएल 2024 में ये खिलाड़ी एक बार फिर उस अंदाज में नजर आ सकते हैं.
1. वेंकटेश अय्यर- लिस्ट में पहले नंबर पर वेंकटेश अय्यर हैं जिनकी पारी ने केकेआर को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. यह वही मुकाबला था जब टीम इंडिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में जलवा बिखेर रहे रिंकू सिंह ने 5 लगातार छक्के लगाए थे. रिंकू के 5 छक्कों से पहले इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे वेंकटेश ने महज 40 गेंद में 83 रन की आतिशी पारी को अंजाम दिया था. इस पारी की बदौलत गुजरात की टीम के हाथ से जीत फिसल गई थी. आईपीएल 2024 के लिए केकेआर ने वेंकटेश को रिटेन किया है.
2. टिम डेविड- टिम डेविड जिन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में दिल्ली के खिलाफ मुंबई को संकट से उबारा था. उन्होंने 19वें ओवर में आतिशी बैटिंग कर 15 रन बटोरे. जिसके बाद मैच तराजू पर नजर आया था. अंतिम गेंद पर टीम को जीत के लिए 2 रन की दरकार थी और डेविड ने दिल्ली के जबड़े से जीत छीन ली. स्टार बल्लेबाज ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में टीम के लिए बल्लेबाजी की. उन्हें आगामी टूर्नामेंट के लिए मुंबई ने रिटेन किया है.
3. सुयश शर्मा- यह वो खिलाड़ी है जो आरसीबी के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतरा और डेब्यू मैच में 3 विकेट झटक दिए. महज 19 साल के स्पिनर सुयश ने अपनी गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी. इसके बाद उन्हें और भी मौके मिले. सुयश ने 11 मैच में 10 विकेट अपने नाम किए. सुयश को भी केकेआर ने रिटेन किया है. उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी की है. अब देखना होगा आईपीएल 2024 में वे किस अंदाज में नजर आते हैं.
IND vs SA: बारिश ने टी20 सीरीज का बिगाड़ा था खेल, अब पहले वनडे पर भी छाए काले बादल, देखें कैसा रहेगा मौसम?
4. अंबाती रायुडू- चेन्नई के खिताबी सफर में अहम भूमिका निभाने वाले रायुडू अपने आईपीएल करियर का अंत कर चुके हैं. उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मुंबई के खिलाफ चेन्नई को शानदार जीत दिलाई थी. रायुडू ने मैच के अहम मोड़ पर 16 गेंद में नाबाद 20 रन की पारी खेली थी.
5. साईं सुदर्शन- गुजरात के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. इस खिलाड़ी ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर 17 गेंद में 23 रन की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उन्होंने फाइनल मैच में भी 93 रन की शानदार पारी खेली थी.
.
Tags: Ambati rayudu, IPL 2024, Venkatesh Iyer
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 06:20 IST
[ad_2]
Add Comment