[ad_1]
हाइलाइट्स
कौन है पाकिस्तान का खब्बू बल्लेबाज Saud Shakeel?
जिसने गॉल में लिखी PAK के जीत की पटकथा
नई दिल्ली. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 जुलाई से 20 जुलाई के बीच गॉल में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में ग्रीन टीम चार विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के हीरो सऊद शकील (Saud Shakeel) रहे. मैच के दौरान श्रीलंका द्वारा पहली पारी में बनाए गए 312 रन के जवाब में एक समय पाकिस्तान ने अपने टॉप क्रम के पांच बल्लेबाजों को महज 101 रन पर ही गंवा दिया था. यहां से शकील ने न केवल पारी को संवारा, बल्कि जमकर बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर की सर्वोच्च पारी भी खेली. वह पहली पारी में पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 361 गेंद में नाबाद 208 रन बनाने में कामयाब रहे और पाकिस्तान को 461 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
वहीं दूसरी पारी में जब एक समय ग्रीन टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा रही थी तब 27 वर्षीय बल्लेबाज ने एक बार फिर मोर्चा संभाला. इस बार उन्होंने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में 30 रन का अहम योगदान दिया. इस बीच उनके बल्ले से छह शानदार चौके निकले. गॉल टेस्ट में शकील के इस उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है. शकील इस अवॉर्ड के प्रबल दावेदार भी थी.
यह भी पढ़ें- जो नहीं कर पाई भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें, वो पाकिस्तान ने कर दिखाया, बाबर एंड कंपनी के नाम जुड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड
शकील का क्रिकेट करियर:
सऊद शकील ने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल छह टेस्ट मुकाबले एवं पांच वनडे मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट की 12 पारियों में 90.89 की औसत से 818 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो शतक, एक दोहरा शतक और पांच अर्द्धशतक दर्ज है.
वहीं बात करें उनके वनडे प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल पांच वनडे खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से चार पारियों में 22.33 की औसत से 67 रन निकले हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम एक अर्द्धशतक दर्ज है.
शकील का घरेलू क्रिकेट करियर:
शकील ने घरेलू क्रिकेट में अबतक 66 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 111 पारियों में 54.06 की औसत से 5082 रन निकले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 17 शतक और 23 अर्द्धशतक दर्ज है.
वहीं बात करें उनके लिस्ट ए क्रिकेट प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने यहां 75 मुकाबले खेलते हुए 68 पारियों में 45.09 की औसत से 2480 रन बनाए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम चार शतक और 20 अर्द्धशतक दर्ज है.
फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए के अलावा उन्होंने 39 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 37 पारियों में 20.84 की औसत से 667 रन निकले हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम दो अर्द्धशतक दर्ज है.
शकील का घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी प्रदर्शन:
गेंदबाजी की बात करें तो शकील को फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 58 पारियों में 48.39 की औसत से 23, लिस्ट ए क्रिकेट की 47 पारियों में 43.40 की औसत से 27 और टी20 क्रिकेट की 10 पारियों में 37.20 की औसत से पांच सफलता हाथ लगी है. शकील ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक विकेट प्राप्त किया है.
.
Tags: Pakistan, Pakistan cricket team, Sri lanka, Sri Lanka Cricket Team
FIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 16:03 IST
[ad_2]
Add Comment