[ad_1]
हाइलाइट्स
आईपीएल के एक मैच के बाद विवाद में उलझे थे विराट-गंभीर
विराट कोहली पर भारी जुर्माना लगाया गया था
नई दिल्ली. आईपीएल-2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स की खिताबी जीत के अलावा यदि किसी एक बात की सबसे ज्यादा चर्चा रही तो वह थी क्रिकेट जगत के दो दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच हुआ विवाद. विराट कोहली जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के अहम सदस्य हैं जबकि गौती लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के मेंटोर. टूर्नामेंट के एक मैच के बाद ये दोनों दिग्गज तीखी बहस करते नजर आए थे, जिसने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं. विराट-गौतम के ‘गंभीर’ विवाद को लेकर अब पाकिस्तान के नामी क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad)की प्रतिक्रिया सामने आई है.
एक समय पाकिस्तान टीम के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार रहे शहजाद ने मामले के लिए गौतम गंभीर को जिम्मेदार ठहराया है. इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने यहां तक कहा कि ‘गौती’ ने जलन के कारण ऐसा किया.
31 वर्षीय शहजाद ने मामले में विराट के पक्ष में ‘बैटिंग’ करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि गंभीर ने जो किया वह ईर्ष्या के कारण किया और वह कोहली के साथ और अधिक विवाद पैदा करना चाहते थे.’
नादिर अली के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा लग रहा था कि गौतम गंभीर जलन के कारण कुछ करने की कोशिश कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि वह कुछ होने का इंतजार कर रहे थे ताकि वह विराट के साथ विवाद पैदा कर सकें.’ शहजाद ने कहा कि उन्हें क्रिकेट पिच पर ऐसा कुछ होते देखकर दुख हुआ था और वे इसका कारण समझ नहीं पा रहे थे कि गंभीर ने भारतीय टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी के साथ ऐसा क्यों किया?
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा,’ मैं समझ सकता हूं कि अंदर जो भी हो गया. कोहली का अफगानिस्तान के खिलाड़ी (नवीन उल हक) के साथ जो भी एपिसोड हुआ.समझ आता है कि अंदर ऐसी चीजें हो जाती हैं. लेकिन यह समझ नहीं आया कि गौतम जिस तरह अपने मुल्क के सबसे बड़े प्लेयर को, जो आज के समय का सबसे बड़ा प्लेयर है, उसके खिलाफ उन्होंने जिस तरह का ‘जेस्चर’ दिखाया है, वह सही नहीं था. शहजाद ने कहा,’एक दर्शक और एक खिलाड़ी के रूप में जो परसेप्शन गया है उसने फीलिंग को हर्ट किया है.ऐसा लग रहा था कि वे मौका तलाश रहे हैं. मैंने नहीं देखा कि किसी ने विराट के साथ इतनी बदतमीजी की है. ऐसा लगतार कि विराट कोहली को अब तक अल्लाताला ने जितनी इज्जत दी है, वह आपको हजम नहीं हो रही.’
उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं इस मुद्दे पर अपनी राय दे रहा हूं, हो सकता है मैं गलत भी होऊं.’ बता दें, आईपीएल के एक मैच में आरसीबी की जीत के बाद विराट और LSG के प्लेयर नवीन उल हक के बीच ‘हैंडशेक’ के दौरान यह विवाद शुरू हुआ था. नवीन ने विराट से कुछ कहा था जो बहस में बदल गया.बाद में एलएसजी के ओपनर काइल मेयर्स विराट के साथ चलते हुए दिखे.इन दोनों के बीच भी विवाद बढ़ता नजर आया तो गंभीर वहां पहुंच गए, वे अपने बैटर को वहां से दूर गए. बाद में विराट और गंभीर भी आपस में उलझते हुए नजर आए थे.
13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 खेल चुके
31 वर्ष के अहमद शहजाद पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में 40.91 के औसत से 982, वनडे में 32.56 के औसत से 2605 और टी20 में 25.80 के औसत से 1471 उनके नाम पर दर्ज हैं. टेस्ट में तीन, वनडे में छह आर टी20 में एक शतक वे जड़ चुके हैं.
.
Tags: Gautam gambhir, IPL 2023, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : June 23, 2023, 11:09 IST
[ad_2]
Add Comment