[ad_1]
हाइलाइट्स
गेंदबाजों का सबसे बड़ा दुश्मन हुआ फिट.
वर्ल्ड कप में धमाका करने के लिए तैयार.
स्क्वॉड में जगह मिलना तय.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. टीम के स्टार बल्लेबाज एवं कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) चोट से लगभग उबर चुके हैं और वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में उनका नाम नामित किया जाना तय है. 33 वर्षीय कीवी कप्तान आईपीएल के दौरान क्षेत्ररक्षण करते वक्त चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें एक लंबी उपचार की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. इस बीच उन्होंने कई अहम सीरीज भी गंवाए.
केन विलियमसन को दो सप्ताह का मिला था समय:
इससे पहले विलियमसन को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया था. टीम के इस करिश्माई बल्लेबाज ने मार्च के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है. न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने इस बीच कहा था कि, ‘विश्व कप की टीम का नाम घोषित करने के लिए हमारे पास लगभग दो सप्ताह का समय है.’
यह भी पढ़ें- कोहली के दिल पर कौन सा बल्लेबाज कर रहा है राज? नाम जानकर हो जाएंगे हैरान, विराट ने खुद किया खुलासा
उन्होंने आगे कहा, ‘हम उसे अपनी स्थिति को साबित करने के लिए पूरे दो सप्ताह का समय दे रहे हैं. वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं है लेकिन यह देखना होगा कि दो सप्ताह बाद क्या स्थिति होती है.’
केन विलियमसन का क्रिकेट करियर:
बात करें केन विलियमसन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अबतक कुल 342 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 402 पारियों में 17143 रन निकले हैं. विलियमसन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 41 शतक, छह दोहरा शतक और 92 अर्द्धशतक दर्ज है. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 144 पारियों में 73 सफलता प्राप्त की है.
.
Tags: Kane williamson, New Zealand, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 22:42 IST
[ad_2]
Add Comment