[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर किए गए बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) इनदिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. द ओवल में काउंटी चैंपियनशिप डिविलन (County Championship) एक मैच में करुण ने नॉर्थम्पटनशर (Northamptonshire) के लिए खेलते हुए शानदार शतक ठोका. उन्होंने काउंटी में पहली सेंचुरी उस टीम के खिलाफ लगाई है जो इस समय प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है. सरे के खिलाफ करुण पुराने रंग में नजर आए.
साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर ने सरे के खिलाफ मुकाबले में दिन की शुरुआत 51 रन से की. उन्होंने अपनी नाबाद पारी 144 रन की पारी में 238 गेंद खेल ली हैं जिससे नार्थम्पटनशर ने बारिश और खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त होने तक 9 विकेट पर 351 रन बना लिए.
MS Dhoni 5 Records: धोनी के 5 महारिकॉर्ड… जिनका टूटना है नामुमकिन, सबसे कम पारी खेलकर ODI में रह चुके हैं नंबर वन
नंबर वन बॉलर बनते ही रोने लगा गेंदबाज, खुशी के पल में किसे किया याद? Insta स्टोरी देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल
100 | What an unbelievable shot that is 😅
Karun has put the foot down now. 💥
Northamptonshire 322/9.
Watch live 👉 https://t.co/CU8uwteMyd pic.twitter.com/Kc52NaZ2nM
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) September 20, 2023
31 साल के करुण नायर ने मुश्किल समय में खेली शतकीय पारी
भारतीय टीम से बाहर चल रहे नायर ने अपनी पारी के दौरान 22 चौके और दो छक्के जड़े. इस 31 साल के खिलाड़ी ने बर्मिंघम में पिछले हफ्ते नॉर्थम्पटनशर के लिए पदार्पण करते हुए 78 रन बनाए थे. हालांकि यह टीम तालिका में निचले स्थान पर चल रही है और इस मैच में एक समय 193 रन पर सात विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. लेकिन आगामी रणजी सत्र के लिए कर्नाटक को छोड़कर विदर्भ से करार करने वाले नायर को टॉम टेलर के रूप में अच्छा साथी मिला जिन्होंने 66 रन बनाए.
करुण नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे किए 6000 रन
आठवें विकेट की इस जोड़ी ने 114 रन की भागीदारी से नॉर्थम्पटनशर को 300 रन के पार कराया. जेमी ओवरटन ने टेलर को आउट कर यह भागीदारी तोड़ी. सत्र के अंतिम काउंटी मैच में नार्थम्पटनशर का सामना अगले हफ्ते एसेक्स से होगा. नायर ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 6000 रन भी पूरे किए. नायर ने भारत के लिए 6 टेस्ट खेले हैं. वह आखिरी बार टीम इंडिया में साल 2017 में नजर आए थे.
.
Tags: County cricket, Karun Nair
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 23:00 IST
[ad_2]
Add Comment