[ad_1]
हाइलाइट्स
मंगलवार को रिंकू सिंह ने खेला पहला ODI
बैटिंग में महज 17 रन बनाकर हुए आउट
अपने पहले ही ओवर में लिया दुसान का विकेट
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया (India Vs South Africa) को 8 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा है.गकेबेरहा में मंगलवार को दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए टीम इंडिया को मात्र 211 के स्कोर पर ढेर कर दिया और फिर टोनी डि जॉर्जी के नाबाद शतक (119*, 9 चौके व छह छक्के) से टारगेट महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. मेजबान टीम की इस जीत के बाद तीन वनडे की सीरीज रोमांचक हो गई हैं. तीन वनडे की सीरीज में दोनों टीमें इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं और 21 दिसंबर को होने वाले तीसरे मैच में जीतने वाली टीम का ही सीरीज पर कब्जा होगा.
भारत के लिए मंगलवार के मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने वनडे डेब्यू किया. अपने पहले वनडे में वे बैटिंग में कुछ खास नहीं कर सके और 14 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर केशव महाराज के शिकार बन गए. बाद में बॉलिंग में हाथ दिखाते हुए उन्होंने रासी वान डेर दुसान का विकेट झटका.इंटरनेशनल क्रिकेट में रिंकू में पहली बार बॉलिंग की और पहले ही ओवर में विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. शॉर्टर फॉर्मेट में भारतीय टीम के स्टार प्लेयर बनते जा रहे रिंकू के इस विकेट को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर रोचक कमेंट किए हैं.
शुभमन गिल की बादशाहत छिनी, बाबर फिर बने टॉप बैटर, जानें कितने अंकों का फासला
Rinku Singh has picked a wicket…!!!!
– His maiden wicket in international cricket. pic.twitter.com/1MWSrBG7PB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 19, 2023
एक फैन ने लिखा-रिंकू सिंह टीम इंडिया के सुरेश रैना बन सकते हैं. बता दें, सुरेश रैना बाएं हाथ के बेहतरीन बैटर होने के बाद अच्छी स्पिन बॉलिंग भी कर लेते थे. रिंकू को भी आने वाले समय में फैन इसे रोल में देख रहे हैं. एक अन्य फैन ने रिंकू को भारतीय टीम का भविष्य का स्टार बताया.
Rinku Singh can become Suresh Raina of Team India
— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) December 19, 2023
FUTURE STAR OF INDIA RINKU
— Shivaye(@shivaye01) December 19, 2023
IPL Auction: महज 2 T20I खेलने वाला क्रिकेटर 10 करोड़ में बिका, गुजरात ने खरीदा
एक अन्य कमेंट में कहा गया -रिंकू टेलैंट से भरे हुए हैं लेकिन उन्हें उनके हक (आशय आईपीएल की प्राइज से) की कीमत नहीं मिल रही.आईपीएल में केकेआर से खेलने वाले रिंकू को अभी 50 लाख रुपये मिलते हैं जबकि उनके हाथों आखिरी ओवर में पांच छक्के खाने वाले यश दयाल को आईपीएल 2024 में इस बार आरसीबी ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है. एक अन्य फैन ने अपने रिएक्शन में लिखा-रिंकू, छोटा पैकेट बड़ा धमाका. इस कमेंट के साथ ‘फायर’ की इमोजी भी लगाई गई है.
Rinku Chota packet bad dhamaka
— Saeed (@iamsid_b) December 19, 2023
Rinku is brilliant player with 0 attitude
— Malak Shah (@MalakCric) December 19, 2023
All rounder Lord Rinku Singh
— Pankaj (@Pankaj41627) December 19, 2023
एक अन्य फैन ने लिखा कि रिंकू बेहतरीन प्लेयर हैं और उसनमें जरा भी एटीट्यूड नहीं है.बता दें, रिंकू सिंह अब तक टीम इंडिया की ओर से एक वनडे और 12 टी20 मैच खेले चुके हैं. 12 टी20I मैचों की आठ पारियों में चार बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 65.50 के औसत और 180.68 के स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए हैं, इस दौरान नाबाद 68 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. टी20I में वे अब तक 26 चौके और 14 छक्के जड़ चुके हैं.
.
Tags: India vs South Africa, Rinku Singh
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 22:11 IST
[ad_2]
Add Comment