[ad_1]
नई दिल्ली. भारत की महिला क्रिकेट टीम इसी महीने बांग्लादेश दौरे पर जाएगी. भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमें 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी. यह सीरीज आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का हिस्सा है. महिला टी20 वर्ल्ड कप इसी साल बांग्लादेश में खेला जाना है.
भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच आईसीसी रैंकिंग में काफी अंतर है. भारतीय महिला टीम की टी20 रैंकिंग 3 है. बांग्लादेश नौवें नंबर की टीम है. हालांकि, टी20 सीरीज में खेल में यह अंतर शायद ना दिखे. वजह-बांग्लादेश की टीम को मेजबान होने का फायदा मिलेगा. घरेलू परिस्थितियों में वह भारत को टक्कर दे सकती है.
IPL 2024: मैं दिल्ली का लड़का हूं और यहीं से खेलना है… मयंक यादव ने क्यों कही ये बात
भारतीय टीम की बात करें तो उसे कुछ महीने बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश की परिस्थितियों को जानने का मौका मिल जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप सितंबर 2024 में होना है. भारत ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन की बदौलत इस बार के वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है. बांग्लादेश को मेजबान होने के नाते आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिली है.
Bangladesh to host India for five T20Is as both teams aim to prepare for the ICC Women’s #T20WorldCup scheduled for later this year https://t.co/6g1ZFZKywL
— ICC (@ICC) April 3, 2024
भारत और बांग्लादेश के बीच यह सीरीज 28 अप्रैल से शुरू होगी. 30 अप्रैल को सीरीज का दूसरा मैच होगा. सीरीज के बाकी 3 मैच मई में खेले जाएंगे. नौ मई को सीरीज का पांचवां व आखिरी मैच होगा. इससे पहले दोनों टीमें 2 और 6 मई को भी आमने-सामने होंगी.
.
Tags: India vs Bangladesh, Indian Womens Team, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 13:54 IST
[ad_2]
Recent Comments