[ad_1]
हाइलाइट्स
बेथ मूनी ने नाबाद 85 रन की पारी खेली
मूनी और लॉरा वॉलवार्ट ने 140 रन की साझेदारी की
नई दिल्ली. बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स टीम को आाखिरकार पहली जीत मिल गई. वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 13वें मैच में गुजरात जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 199 का स्कोर खड़ा किया. गुजरात ने इसके बाद शानदार गेंदबाजी के दम पर 19 रन से जीत दर्ज कर डब्ल्यूआईपीएल 2024 में पहली जीत दर्ज की. जीटी को पांचवें मैच में पहली जीत नसीब हुई है. गुजरात जायंट्स को पहली जीत दिलाने में कप्तान बेथ मूनी और लॉरा वालवार्ट का अहम रोल रहा जिन्होंने शतकीय साझेदारी की टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
गुजरात जॉयंट्स (Gujarat Giants) ने बेथ मूनी (Beth Mooney) के 51 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 85 रन और लॉरा वोलवार्ट (45 गेंद में 76 रन, 13 चौके) के साथ पहले विकेट की उनकी 140 रन की साझेदारी से 5 विकेट पर 199 रन बनाए. जवाब में रॉयल चैजेंर्स बेंगलोर (RCB vs GT) की टीम 8 विकेट पर 180 रन ही बना सकी. रॉयल चैजेंर्स बेंगलोर की ओर से लॉरा वोलवार्ट ने 22 गेंद में 48 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाईं. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के मारे. रिचा घोष (30), स्मृति मंधाना (24), एलिस पैरी (24) और सोफी डिवाइन (23) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे.
नजमुल हुसैन शंटो के दम पर बांग्ला टाइगर्स ने श्रीलंका को दबोचा, टी20 सीरीज में की बराबरी, सरकार के कैच पर हंगामा
आईपीएल में लौटेंगे केएल राहुल? एनसीए में शुरू किया रिहैब, तस्वीरें शेयर कर दिया लेटेस्ट अपडेट
गुजरात की तरफ से एशलेग गार्डनर ने 23 रन देकर दो विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान स्मृति मंधाना ने 16 गेंद में 24 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने तीसरे ओवर में बाएं हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा लेकिन ऐशलेग गार्डनर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया. टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 39 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज एस मेघना 13 गेंद में चार रन की धीमी पारी खेलने के बाद रन आउट हुईं. डिवाइन ने आठवें ओवर में मन्नत कश्यप पर छक्के के साथ टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया और फिर मेघना सिंह की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया. तनुजा ने डिवाइन को बोल्ड करके टीम को तीसरा झटका दिया.
रिचा घोष ने मेघना सिंह पर छक्का जड़ा लेकिन कैथरिन ब्राइस ने पैरी (24) को विकेटकीपर मूनी के हाथों कैच कराया. रिचा ने शबनम पर दो चौके मारे जबकि जॉर्जिया वेयरहैम ने भी इस तेज गेंदबाज पर चौका जड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अंतिम पांच ओवर में 81 रन की दरकार थी. एशलेग ने रिचा को मेघना के हाथों कैच कराके टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. रिचा ने 21 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 30 रन बनाए. जॉर्जिया ने बाएं हाथ की स्पिनर तनुजा की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा. टीम को अंतिम दो ओवर में 49 रन की जरूरत थी और जॉर्जिया के रन आउट होने से उसकी रही सही उम्मीद भी टूट गई. इस जीत से जीटी की टीम 2 अंक लेकर 5 टीमों की अंक तालिका में सबसे निचले क्रम यानी पांचवें नंबर पर है जबकि आरसीबी हार के बावजूद 6 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है.
.
Tags: Smriti mandhana, Women’s Premier League
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 06:01 IST
[ad_2]
Recent Comments