[ad_1]
नई दिल्ली. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाने वाले डेविड वॉर्नर ने अपने आखिरी मैच को लेकर बड़ा संकेत दिया है. वॉर्नर शुक्रवार को अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए. इस अवॉर्ड को जीतने के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा कि वे अगला टी20वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं और इस बड़े इवेंट में खेलकर अपनी क्रिकेट जर्नी को विराम देना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर टेस्ट और वनडे क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ खेला. जबकि आखिरी वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला.
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 7 विकेट पर 213 रन का स्कोर बनाया. वेस्टइंडीज ने इसका तगड़ा जवाब दिया. उसने 12वें ओवर में 2 विकेट पर 115 रन बना लिए थे. तब लग रहा था कि वेस्टइंडीज यह मुकाबला जीत लेगा. लेकिन मेहमान टीम अपनी लय बरकरार नहीं रख सकी और निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 202 के स्कोर पर ठिठक गई.
श्रीलंका के बैटर ने वनडे में ठोका दोहरा शतक, रोहित-सचिन को पीछे छोड़ा, पर ईशान किशन से रह गए पीछे
37 साल के डेविड वॉर्नर (David Warner) मैच के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 36 गेंद पर 70 रन की पारी खेली. बाएं हाथ के विस्फोटक बैटर को इस पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया. बता दें कि डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कम से कम 100 मैच खेले हैं.
डेविड वॉर्नर ने 112 टेस्ट, 161 वनडे और 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वॉर्नर उन चुनिंदा बैटर्स में से भी एक हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक जमाए हैं. वॉर्नर के नाम 26 टेस्ट शतक हैं. उन्होंने वनडे में 22 और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में एक शतक लगाया है.
.
Tags: Australia, David warner
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 22:01 IST
[ad_2]
Recent Comments