[ad_1]
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी को लेकर हमेशा से बातचीत होती रही है. हाल में सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को उनकी जगह कप्तान बनाया था. सचिन तेंदुलकर ने इस बीच बड़ा बयान दिया है. सचिन का कहना है कि साल 2007 में मैंने बीसीसीआई प्रेसिडेंट से यह सिफारिश की थी कि वह महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का कप्तान बनाए.
सचिन तेंदुलकर ने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,” शरद पवार साल 2007 में बीसीसीआई के अध्यक्ष थे. उन्होंने मुझे भारतीय टीम की कमान संभालने को कहा. मेरी बॉडी ठीक नहीं थी. मुझे नहीं लगता कि टीम के पास एक ऐसा कप्तान हो जो बार बार ड्रेसिंग रूम में जाकर अपने टखने का उपचार कराए, अपने कंधो को दिखाए. ये हमारी टीम के लिए अच्छी बात नहीं होती. मेरा नजरिया महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अच्छा था.”
हफ्ते भर पहले स्ट्रेचर पर लेटाकर मैदान से हुआ था बाहर, अब IPL के पहले ही मैच में बना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
तेंदुलकर ने आगे कहा,” मैं स्लिप में फील्डिंग करता था. इस दौरान धोनी से मेरी काफी बातचीत होती थी. मैं उनसे पूछा करता था कि आपने अभी क्या किया? उनका उत्तर काफी बैलेंस रहता था. वह काफी सही जवाब देते थे. उनका जवाब सहज होता था और जिस तरह से वो फील्ड पर हो रही चीजों के लिए जागरूक रहते थे. वह कमाल का होता था. उसी समय मैंने बीसीसीआई प्रेसिडेंट से कहा था कि उसमें लीडरशिप क्वालिटी है. उन्हें कप्तानी के लिए आगे किया जा सकता है.”
धोनी ने जिताए 2 विश्व कप
टीम इंडिया (Team India) ने आज से लगभग 11 साल पहले 2 अप्रैल 2011 को वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर (India vs Sri Lanka) दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया था. इसी के साथ धोनी 2 वर्ल्ड कप (World Cup 2011) जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे. इससे पहले उन्होंने 2007 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2007) का खिताब दिलाया था.
.
Tags: Ms dhoni, Sachin tendulkar, Team india
FIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 10:07 IST
[ad_2]
Recent Comments