[ad_1]
हाइलाइट्स
कहा-टीम तीन दिन पहले भारत पहुंचेगी तो हार की हकदार
आप ऐसी अधूरी तैयारी के साथ भारत नहीं जा सकते
विदेशी टीमों के लिए हमेशा कठिन रहा है भारत दौरा
नई दिल्ली. बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम के लिए नया वर्ष चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है. इंग्लिश टीम को अगले वर्ष भारत का दौरा करना है और यहां 25 जनवरी से मार्च माह तक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (India Vs England test series) खेलनी है. भारतीय मैदानों पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड जबर्दस्त है. टीम इंडिया घरेलू मैदान पर वर्ष 2012 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है, ऐसे में यहां के स्पिन गेंदबाजों के मददगार विकेट पर इंग्लैंड के बैटरों की कठिन परीक्षा होगी.स्वाभाविक रूप से भारत का दौरान इंग्लैंड के लिए मुश्किलभरा होगा.
हालांकि इस चुनौतीपूर्ण सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का भारत दौरे का कार्यक्रम अजीबोगरीब है. पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा और अब तक के कार्यक्रम के अनुसार इससे तीन दिन पहले टीम भारत पहुंचेगी. भारत पहुंचने से पहले बेन स्टोक्स की टीम, इस सीरीज के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अभ्यास करेगी. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) ने इस तैयारी कार्यक्रम के लिए अपनी टीम को आड़े हाथ लिया है.
PTV स्पोर्ट्स ने रोका मेलबर्न टेस्ट का प्रसारण, फैंस नाराज, जानें वजह
❎ “If England go in 3 days before, they deserve to get beat 5-0. You can’t go into India underprepared!”
“You’d never do that for an Ashes series. It stinks!”
Steve Harmison launches an EXPLOSIVE rant about England’s preparation for the tour of India
A must listen pic.twitter.com/O25llvnmbq
— talkSPORT Cricket (@Cricket_TS) December 27, 2023
उन्होंने टॉक स्पोर्ट्स से बातचीत में दो टूक लहजे में कहा, ‘यदि इंग्लैंड वहां (भारत) केवल दो दिन पहले पहुंचेगी तो वह वास्तव में 5-0 से हारने की हकदार है.बेशक खेल अब बदल गया है लेकिन तैयारियां नहीं बदली हैं. आप आधी अधूरी तैयारी के साथ भारत नहीं जा सकते.आ प छह सप्ताह पहले भारत जा सकते हैं और इसके बावजूद पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हो सकते.’
‘उसकी कलाई बहुत मजबूत हैं’, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने की बुमराह की तारीफ
हार्मिसन ने आगे कहा, ‘मैं यह जानना अच्छा लगेगा कि 2012 में भारतीय मैदान पर सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड टीम के सदस्य रहे पीटरसन, स्ट्रॉस और कुक को यह यह सुनने को मिलेगा की इंग्लैंड टीम, सीरीज के तीन दिन पहले भारत पहुंचेगी तो वे वे क्या महसूस करेंगे.मेरे विचार से वे आप पर हंसगें.’ बता दें, इंग्लैंड ही आखिरी टीम है जिसने भारत को उसके मैदान पर टेस्ट सीरीज में हराया है. टीम ने 2012 में भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैच की यह सीरीज 2-1 से जीती थी.
.
Tags: Ben stokes, England Team, India Vs England
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 13:40 IST
[ad_2]
Add Comment