[ad_1]
नई दिल्ली. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. विश्व कप के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेंगी. वर्ल्ड कप के खत्म होने के 4 दिन बाद यानी 23 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. बिजी शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ सहित पूरे स्क्वॉड को ब्रेक दिया जाएगा. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं जबकि द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
बीसीसीआई के सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘ जब राहुल द्रविड़ ने ब्रेक लिया है तो वीवीएस लक्ष्मण हमेशा प्रभारी रहे हैं और विश्व कप के ठीक बाद सीरीज के लिए भी यही स्थिति जारी रहने की संभावना है.’ नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के हेड वीवीएस लक्ष्मण हमेशा राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के कोच पद की कमान संभालते आए हैं. टी20 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम के उप कप्तान सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. भारतीय टीम को 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में सूर्या की कप्तानी कौशल की भी टेस्ट हो जाएगा.
जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे सितारों को मिलेगा मौका
रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ब्रेक पर होंगे. टीम इंडिया में एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट स्क्वॉड को शामिल किया जाएगा. ऋतुराज की कप्तानी वाली टीम ने चीन में आयोजित 19वें एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, गायकवाड़, उमरान मलिक और रिंकू सिंह को भी मौका मिलेगा. अजीत अगरकर की अगुआई वाली सेलेक्शन कमिटी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखे हुए है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा वहीं दूसरा टी20 26 को त्रिवेंद्रम जबकि तीसरा 28 को गुवाहाटी वहीं चौथा और पांचवां क्रमश: 01 और 3 दिसंबर को नागपुर और हैदराबाद में खेला जाएगा. सभी मुकाबले शाम 7: 00 बजे से खेले जाएंगे.
.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Rahul Dravid, Suryakumar Yadav, Vvs laxman
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 23:07 IST
[ad_2]
Add Comment