[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में रविवार रात बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ. बोले तो पैसा-वसूल मुकाबला. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के इस मुकाबले में 40 ओवर में 392 रन बने. रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया तो धोनी ने छक्कों की हैट्रिक लगा दी. एमएस धोनी मैच के आखिरी ओवर में उतरे. उन्हें सिर्फ 4 गेंदें खेलने को मिलीं. धोनी के लिए जैसे यही काफी हो. उन्होंने हार्दिक पंड्या की इन 4 गेंदों पर ही लगातार 3 छक्कों समेत 20 रन ठोक दिए. मुंबई इंडियंस को यही 20 रन भारी पड़ गए. वह यह मुकाबला 20 रन से ही हारी.
आईपीएल 2024 में रविवार को मेजबान मुंबई इंडियस का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) से हुआ. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता. उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी. सीएसके के ओपनर अजिंक्य रहाणे 5 और रचिन रवींद्र 21 रन बनाकर आउट हो गए. रहाणे को कोएत्जी और रचिन को श्रेयस गोपाल ने आउट किया.
IPL 2024: महंगे खिलाड़ियों ने लगाई वाट, 17.5 करोड़ी बना बोझ, 11.5 करोड़ी ने डुबोई नैया, मजबूर फ्रेंचाइजी प्लान B…
ऋतुराज-शिवम की 90 रन की साझेदारी
60 रन पर 2 विकेट गंवाने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (69) और शिवम दुबे (66) ने संभाला. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्कोर की दिशा दिखाई. इन दोनों ने टीम का स्कोर 60 से 159 रन पहुंचा दिया. डेरिल मिचेल ने 14 गेंद पर 17 रन की धीमी पारी खेली.
ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे.
धोनी ने लगातार 3 छक्के लगाए
अंग्रेजी में एक कहावत है आइसिंग ऑन द केक. चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी में एमएस धोनी ने जैसे इसी कहावत को चरितार्थ किया. 20वें ओवर में बैटिंग करने उतरे धोनी ने हार्दिक पंड्या की लगातार 3 गेंदों पर छक्के लगाए. उनकी 4 गेंद पर 20 रन की तूफानी पारी की बदौलत ही सीएसके 200 का स्कोर पार कर पाई.
रोहित-ईशान ने दी धमाकेदार शुरुआत
चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य दिया. ओपनर रोहित शर्मा (105) और ईशान किशन (23) ने 7 ओवर में 70 रन जोड़कर मुंबई को अच्छी शुरुआत दी. लेकिन आठवां ओवर लेकर आए मथीशा पथिराणा ने लगातार 2 गेंद पर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को बैकफुट पर धकेल दिया.
मथीशा पथिराणा.
पथिराणा के झटकों से टूटी मुंबई की कमर
मुंबई इंडियंस मथीशा पथिराणा के इन झटकों से अंत तक नहीं उबर सकी. तिलक वर्मा ने जरूर 31 रन बनाए, लेकिन बाकी बैटर आयाराम-गयाराम साबित हुए. कप्तान हार्दिक पंड्या 2 रन बनाकर चलते बने. टिम डेविड 13 और रोमारियो शेफर्ड 1 रन ही बना सके. मुंबई इंडियंस के लिए सांत्वना की बात यही रही कि आखिरी ओवर में रोहित शर्मा ने शतक पूरा किया. लेकिन यह ऐसा शतक था, जिसका जश्न मनाना रोहित को भी जरूरी नहीं लगा. यह पहला मौका है जब रोहित ने शतक लगाया और उनकी टीम जीत नहीं पाई.
रोहित शर्मा और एमएस धोनी मैच के बाद.
सबसे कम उम्र में 4 विकेट
मथीशा पथिराणा ने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 4 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. पथिराणा चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से मैच में 4 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज भी हैं. रोहित शर्मा शतक लगाकर भी मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के अवॉर्ड से महरूम रह गए.
.
Tags: Chennai super kings, IPL 2024, Ms dhoni, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 06:01 IST
[ad_2]
Recent Comments