[ad_1]
नई दिल्ली. पाकिस्तान टीम का वनडे वर्ल्ड कप खेलने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार की ओर से उसे भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में उतरने के लिए हरी झंडी मिल गई है. भारत में पहली बार वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले खेले जाएंगे. इससे पहले श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में भारत में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जा चुके हैं. वर्ल्ड कप का यह 13वां सीजन है. पाकिस्तान ने एकमात्र बार 1992 में पूर्व दिग्गज इमरान खान की कप्तानी में वर्ल्ड कप का खिताब जीता. इस बार टीम को खिताब दिलाने का दारोमदार कप्तान बाबर आजम पर रहेगा.
अब बात आती है कि पाकिस्तान की टीम पहली बार वर्ल्ड कप का मैच खेलने कब भारत आई. तो हमें 27 साल पीछे जाना होगा. बाएं हाथ के दिग्गज बैटर आमिर सोहेल की कप्तानी में पाकिस्तान टीम क्वार्टर फाइनल खेलने 1996 में भारत आयी थी. गुरु डायलॉग के लिए फेमस पूर्व भारतीय दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू ने मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को इंडिया को जीत दिलाई थी. वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे. अजय जडेजा ने भी अहम 45 रन बनाए थे. तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और लेग स्पिनर अनिल कुंबले को 3-3 विकेट मिले थे.
सचिन का स्ट्राइक रेट सिर्फ 53 का
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 1996 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 523 रन बनाए थे. अन्य कोई बैटर 500 रन के आंकड़े को नहीं छू सका था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सचिन को रन के लिए तरसना पड़ा था. नवजोज सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर ओपनिंग करने आए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 21.2 ओवरों में 90 रन की साझेदारी की. सचिन 59 गेंद पर 31 रन बनाकर अता उर रहमान की गेंद पर बोल्ड हुए. स्ट्राइक रेट 53 का रहा. 3 चौका भी लगाया. वहीं सिद्धू ने 115 गेंद पर 93 रन की बेहतरीन पारी खेली. 11 चौका जड़ा.
जडेजा ने खेली आक्रामक पारी
संजय मांजरेकर ने 20, कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 27 और विनोद कांबली ने 24 रन बनाए. अजय जडेजा ने अंतिम ओवरों में 25 गेंद पर 45 रन बनाकर स्कोर को 280 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने 4 चौका और 2 छक्का जड़ा. भारत ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 287 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने 10 ओवर में 67 रन देकर 2 विकेट लिए. मुश्ताक अहमद ने भी 2 विकेट झटके.
अनवर-सोहेल ने की ताबड़ताेड़ शुरुआत
जवाब में पाकिस्तान को आमिर सोहेल और सईद अनवर ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 84 रन जोड़े. अनवर 32 गेंद पर 48 रन बनाकर तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का शिकार हुए. सोहेल 46 गेंद पर 55 रन बनाकर वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर बोल्ड हुए. इस दौरान सोहेल और प्रसाद के बीच मैदान पर बहस हुई थी. सलीम मलिक और जावेद मियांदाद दोनों ने 38-38 रन बनाए. टीम का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 184 रन था. अंत में टीम 49 ओवर में 248 रन पर सिमट गई.
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित की, मार्नस लैबुशेन बाहर, वॉर्नर को मिला मौका
टीम इंडिया ने यह मुकाबला 39 रनों से जीता. वेंकटेश प्रसाद ने 10 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिया. वहीं लेग स्पिनर अनिल कुंबले 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. ओवरऑल वनडे वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड को देखें, तो पाकिस्तान की टीम कभी भी भारत को नहीं हरा सकी है. मौजूदा वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होनी है. नवरात्रि को देखते हुए यह मैच 14 अक्टूबर को हो सकता है. इस दौरान एक लाख से अधिक फैंस के स्टेडियम में पहुंचने की संभावना है.
.
Tags: India Vs Pakistan, Pakistan, Team india, World Cup Memory
FIRST PUBLISHED : August 07, 2023, 12:29 IST
[ad_2]
Add Comment