[ad_1]
हाइलाइट्स
मियांदाद ने 19 वर्ष 140 दिन की उम्र में दोहरा शतक बनाया था
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 1976 में खेली थी यह पारी
नई दिल्ली. कहा जाता है कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं लेकिन क्रिकेट का एक रिकॉर्ड ऐसा है जो चार दशक के बाद भी नहीं टूट सका है.यह रिकॉर्ड है टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक बनाने का. टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के धाकड़ बैटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) के नाम पर है जिन्होंने वर्ष 1976 में 19 वर्ष 140 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में दोहरा शतक बनाया था.
मैच में मियांदाद ने 29 चौकों और दो छक्कों की मदद से 206 रन की पारी खेली थी. 1976 से क्रिकेट लंबा सफर तय करते हुए 2023 तक पहंच गया है लेकिन मियांदाद का यह रिकॉर्ड अभी तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है. मियांदाद ने वेस्टइंडीज के जॉर्ज हैडली (George Headley) के रिकॉर्ड को तोड़कर यह उपलब्धि अपने नाम पर की थी. मियांदाद से पहले जॉर्ज हैडली ही टेस्ट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जमाने वाले बैटर थे, उन्होंने वर्ष 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ किंगस्टन में जब 223 रन की पारी खेली थी तब उनकी उम्र 20 साल 308 दिन थी.
पाक मूल के क्रिकेटर ने जूते पर ऐसा क्या लिख दिया, जो ICC को नागवार गुजरा
इस मामले में तीसरे स्थान पर भारत के बाएं हाथ के बैटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) हैं. 1993 में 21 वर्ष 32 दिन की उम्र में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 224 रन की पारी खेली थी. मियांदाद की बात करें तो 124 टेस्ट में उन्होंने 52.57 के औसत से 8832 रन बनाए जिसमें 23 शतक शामिल रहे.वनडे में भी उनका रिकॉर्ड बेहद प्रभावी है.उन्होंने 233 वनडे मैचों में 41.70 के औसत से 7381 रन बनाए जिसमें आठ शतक शामिल रहे.
मैं गर्व से कहूंगा कि मैं मुसलमान हूं, यदि मुझे… मोहम्मद शमी का पलटवार
टेस्ट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक बनाने वाले टॉप 5 बैटर
1. जावेद मियांदाद (पाकिस्तान): 19 वर्ष 140 दिन (206 रन)
2. जॉर्ज हैडली (वेस्टइंडीज): 20 वर्ष 308 दिन (223 रन)
3. विनोद कांबली (भारत): 21 वर्ष 32 दिन (224 रन)
4. गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज): 21 वर्ष 213 दिन (365* रन)
5. ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका): 21 वर्ष 259 दिन (200 रन)
.
Tags: Javed Miandad, Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 13:55 IST
[ad_2]
Add Comment