[ad_1]
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 के अंतर्गत भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के सेमीफाइनल से पहले, बीसीसीआई के कहने पर आखिरी मिनट में वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) की पिच में बदलाव के आरोपों ने नए विवाद को हवा दे दी है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने सेमीफाइनल के लिए ‘यूज्ड पिच’ के साथ जाने का फैसला किया जबकि पहले यह ‘ताजा पिच’ पर खेला जाना था. इस पूरे मामले में कुछ पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों की राय सामने आई है.
ब्रिटिश अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी के पिच एडवाइजर एंडी एटकिंसन ने शुरुआत में वानखेड़े में सेमीफाइनल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अनयूज्ड पिच पर अंतिम मुहर लगा दी थी लेकिन बाद में फैसले को बदलकर मैच यूज्ड सरफेस पर करने का निर्णय लिया गया. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एटकिंसन ने आईसीसी को इस मामले में एक ई-मेल भी लिखा था. रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए BCCI के एक अधिकारी के हवाले से यह भी कहा गया है, ‘ICC का स्वतंत्र पिच एडवाइजर, मेजबान और आयोजन स्थलों के साथ उनके प्रस्तावित पिच आवंटन पर काम करता है और यह प्रक्रिया पूरे आयोजन के दौरान जारी रहती है.’
मुंबई की पिच पर क्यों हो रही माथापच्ची, क्या कहता है आईसीसी का नियम?
इस बीच पिच बदलाव विवाद (Pitch change Controversy) पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), माइकल वॉन (Michael Vaughan) के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की प्रतिक्रिया सामने आई है. भारत के पूर्व कप्तान और महान ओपनर सुनील गावस्कर ने कहा, ‘यह पिच सभी टीमों के लिए है.ऐसे में मुझे नहीं लगता कि इस पर ज्यादा चर्चा होनी चाहिए कि यह पिच क्या करेगी या क्या नहीं? वैसे भी मेरा मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम किसी भी तरह की तरह के सरफेस से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है, यह आप अब तक टूर्नामेंट में देख भी चुके है.अगर यह सूखी पिच है तो ऐसा केवल इसलिए होने की संभावना है क्योंकि बारिश चली गई है.’ उन्होंने कहा, ‘हां,इसमें थोड़ा बहुत स्पिन हो सकता हैलेकिन मुंबई की पिच आम तौर पर बैटिंग के लिए बहुत अच्छी होती है, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि बहुत ज्यादा कोई मुद्दा होना चाहिए.’
सेमीफाइनल में द. अफ्रीका से कभी नहीं हारा ऑस्ट्रेलिया, यह होगा जीत का मंत्र
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का रिएक्शन इस मामले में गावस्कर से अलग है. उन्होंने X पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘वर्ल्डकप का सेमीफाइनल ताजा पिच पर होना चाहिए..यह सामान्य सी बात है.’ उधर, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस मामले में सीधे तौर पर रिएक्ट करने से इनकार कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार, 16 नवंबर को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल से पहले कमिंस ने कहा, ‘हां, मैंने रिपोर्ट देखी है…ICC के पास एक स्वतंत्र पिच क्यूरेटर है जो इसका प्रबंधन करता है. मुझे यकीन है कि वे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह दोनों टीमों के लिए उचित हो.अभी तक हमने इस टूर्नामेंट में ऐसा कोई मुद्दा नहीं देखा है.’ न्यूजीलैंड की ओर से इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
.
Tags: ODI World Cup, Sunil gavaskar, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 16:17 IST
[ad_2]
Add Comment