[ad_1]
नई दिल्ली. वे जहां जाते हैं, उन्हें नाम से कम ही बुलाया जाता है. कोई उन्हें आलू कह देता है तो कोई पोटैटो और कोई लड्डू… इतना ही नहीं हाथी या किसी भारीभरकम जानवर का नाम लेने से लोग नहीं हिचकिचाते. और यह किसी साधारण क्रिकेटर की बात नहीं, इंटरनेशनल क्रिकेटर की है. जो पाकिस्तान की मौजूदा टीम में शामिल है और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल भी रहा है. जिसका पिता पाकिस्तान के संकटमोचक के नाम से मशहूर रहा. तेजतर्रार विकेटकीपर और कप्तान भी…
अगर आप पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर नजर रखते हैं तो एक क्विंटल से ज्यादा वजन वाले आजम खान को भी जरूर देखा होगा. 25 साल के आजम खान विकेटकीपर है. न्यूजीलैंड से मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की जगह आजम ने ही विकेटकीपिंग की. क्या गजब इत्तफाक है कि आजम खान के पिता मोईन खान भी पाकिस्तान के विकेटकीपर ही थे. आजम खान ने अभी करियर शुरू ही किया है, जबकि मोईन खान ने अपने देश के लिए 288 मैच खेले.
आजम खान पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज में खेल रहे हैं. (AP)
बात हो रही थी आजम खान की. आजम खान सबसे पहले चर्चा में तब आए उन्हें 2019 में पीएसएल की टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स में चुना गया. आजम को चुने जाने की आलोचना की एक वजह यह भी थी कि इस टीम के कोच उनके पिता मोईन खान थे. मोईन खान पर पक्षपात का आरोप तब और गंभीर हो गया, जब आजम को एक मैच में मौका दिया गया तो वे सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए.
एक साथ दो वजन उठाकर चल रहे आजम
5 फुट 8 इंच लंबे आजम खान ने क्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वे जहां भी जाते हैं, उन्हें आलू, पोटैटो,लड्डू, हाथी से लेकर बिग बॉय जैसे उपनाम से बुलाया जाता है. पिता मोईन खान से भी जोड़कर कॉमेंट किया जाता है. लोग उन्हें इस बात से जज करते हैं कि वे मोईन खान के बेटे हैं. लेकिन यह उनकी गलती नहीं है कि वे आजम खान के घर पैदा हुए. आजम खान कहते हैं, ‘मैं एक तरह से दो वजन उठाकर चल रहा हूं. एक खुद का और दूसरा पिता के नाम का.’ अच्छी बात यह है कि लोग कुछ भी कहें, आजम इस वजन को बखूबी उठा रहे हैं और कामयाब भी हो रहे हैं.
जिस वक्त में फिटनेस को सबसे ज्यादा अहमियत दी जा रही हो, यो-यो टेस्ट पास ना कर पाने पर खिलाड़ी को टीम में जगह ना मिलती हो, उस दौर में भी आजम खान पाकिस्तान टीम में चुने जाते हैं. वे अपना डेब्यू मैच 2021 में खेलते हैं. साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी उनका नाम पाकिस्तान की टीम में शामिल किया जाता है, हालांकि, आखिर में इसमें बदलाव हो जाता है और उनकी जगह सरफराज अहमद शामिल कर लिए जाते हैं.
डेब्यू सीरीज में सिर्फ 6 रन बनाए पाए आजम
इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले आजम खान के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. क्रिस गेल को अपना आदर्श मानने वाले आजम अपने पहले दो मैच में सिर्फ 6 रन बना पाते हैं, जबकि तीसरे मैच में उन्हें बैटिंग नहीं मिलती. इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया जाता है. जो व्यक्ति दिन-रात ताने सुनता हो. आजम के शब्दों में- गूगल पर सर्च करिए तो मेरे नाम को लेकर मजाक उड़ाने वाली बहुत बातें मिल जाएंगी. लेकिन मैं इनसे मोटिवेट ही होता हूं… तो वही बात, करीब डेढ़ साल बाद आजम खान को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए फिर चुन लिया जाता है. आजम का बल्ला इस बार भी शांत रहता है.
जब बैट लेकर दर्शक को मारने दौड़े इंजी
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में भी आजम खान का बल्ला खामोश रहा है. लेकिन इसके बावजूद वे क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर आम क्रिकेटप्रेमी के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. एक और बात. आजम खान के इस अनचाहे नामकरण से पाकिस्तान के दिग्गज इंजमाम उल हक भी याद आते हैं. इंजमाम को भी दर्शक अक्सर आलू कहकर चिढ़ाते थे. एक बार तो इंजमाम एक दर्शक को मारने के लिए दौड़ पड़े थे. उम्मीद है आजम खान ऐसे किसी उकसावे में नहीं आएंगे और क्रिकेट के जरिए ही लोगों को एंटरटेन करेंगे.
.
Tags: Off The Field, Pakistan, Pakistan cricket team, Pakistan vs New Zealand
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 05:53 IST
[ad_2]
Recent Comments