[ad_1]
हाइलाइट्स
वनडे में गेंदबाजों की गेंद नहीं हो रही रिवर्स स्विंग
वकार यूनिस ने इसको लेकर आईसीसी को सजेशन दिया है
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने रिवर्स स्विंग को लेकर चिंता जाहिर की है. रिवर्स स्विंग एक ऐसी कला है जिसके दम पर तेज गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों के दिलों में खौंफ पैदा करते थे, लेकिन धीरे धीरे अब यह कला खत्म होती हुई दिखाई दे रही है. खासकर वनडे क्रिकेट में. पहले तेज गेंदबाज 20-30 ओवर पुरानी गेंद से खूब रिवर्स स्विंग कराते थे और विकेट हासिल करते थे लेकिन अब गेंद को रिवर्स स्विंग कराते गेंदबाज बहुत कम दिखाई दे रहे हैं. वकार यूनिस ने आईसीसी को बताया है कि कैसे इस कला को बरकरार रखा जा सकता है.
अपने जमाने में पुरानी गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में महारात हासिल करने वाले वकार यूनिस (Waqar Younis) ने आईसीसी (ICC) को टैग करते हुए एक्स पर लिखा, ‘ वनडे क्रिकेट बैटर्स के मुफीद है. आईसीसी से आग्रह करता हूं कि पारी की शुरुआत 2 नई गेंदों से कराए. 30 ओवर के बाद एक गेंद को हटा लें. दूसरी गेंद से खेल को जारी रखें. आखिरी में वह गेंद 35 ओवर ही पुरानी होगी और हमें पारी के आखिरी में कुछ रिवर्स स्विंग (Reverse Swing) देखने को मिलेगी. प्लीज, रिवर्स स्विंग की कला को बचा लिजिए.’
केन विलियम्सन से लेकर पोंटिंग तक… रोहित शर्मा सेमीफाइनल में 4 कप्तानों के रिकॉर्ड को कर सकते हैं धराशाई, गेल भी नहीं बचेंगे
IND vs NZ Semi Final Live Streaming: फ्री में देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल लाइव, फोन में इंस्टॉल करना होगा ये ऐप
वकार यूनिस ने रिवर्स स्विंग के मामले में आईसीसी से लगाई गुहार.
तेज गेंदबाजों का अहम हथियार है रिवर्स स्विंग
तेज गेंदबाजों का रिवर्स स्विंग अचूक हथियार है. वकार उन तेज गेंदबाजों में शामिल हैं जो इस कला से बल्लेबाजों को खूब डराया करते थे. बल्लेबाज भी वकार के इस हथियार को समझ नहीं पाते थे और आसानी से पवेलियन लौट जाते थे. आईसीसी ने बहुत पहले दोनों छोर से नई गेंद से गेंदबाजी का नियम बनाया था. इसी वजह से गेंद जब 49 या 50 ओवर में जाती है तो 25-25 ओवर पुरानी होती है. इससे गेंद के रिवर्स स्विंग होने की गुंजाइश कम हो जाती है.
रिवर्स स्विंग क्या है?
रिवर्स स्विंग तेज गेंदबाजों की एक कला है. गेंद जब नई होती है तो पेसर्स उसे स्विंग कराते हैं लेकिन जब वही गेंद 20-30 ओवर पुरानी हो जाती है तब वह रिवर्स स्विंग होने लगती है. उस गेंद की एक हिस्से में चमक होती है जबकि उसका दूसरा हिस्सा खुरदरा हो जाता है. गेंदबाज एक हिस्से की चमक बरकरार रखने के लिए उसे अपनी टाउजर्स में बार बार पोंछते रहते हैं. ताकि गेंद के एक हिस्से में चमक बरकरार रहे. तेज गेंदबाज तब इन स्विंग एक्शन से आउट स्विंग और आउट स्विंग से इन स्विंग कराने लगते हैं. ऐसे में सामने वाले बल्लेबाज को यह भांपने में दिक्कत होती है कि गेंद किस ओर स्विंग करने वाली है.
.
Tags: Cricket news, Waqar Younis
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 10:04 IST
[ad_2]
Add Comment