[ad_1]
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. इस साल विश्व कप के सभी मुकाबले भारत में खेले जाने हैं. इस हिसाब से टीम इंडिया अन्य टीमों पर भारी पड़ सकती है. पिछले वर्ल्ड कप (2019) में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इस बार भी फैंस को उम्मीद है कि कोई भारतीय खिलाड़ी ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएगा. लेकिन इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट ने कहा है कि इंग्लैंड का यह धाकड़ खिलाड़ी इस बार विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाएगा.
जो रूट ने बेन स्टोक्स या जॉस बटलर का नाम नहीं. बल्कि, इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो का नाम लिया. जो रूट ने आईसीसी से एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि जॉनी बेयरस्टो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे. वो एक ऐसा खिलाड़ी है, जो खुद को हमेशा प्रूव करता है. वह व्हाइट बॉल क्रिकेट का एक शानदार खिलाड़ी है. साथ ही वह हमारे टॉप ऑर्डर में लगातार कंसिस्टेंस भी रहा है.”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 5 भारतीयों ने ठोके सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में 2 एक्टिव खिलाड़ी, 1 संन्यास की कगार पर
आदिल रशीद की तारीफ की
जो रूट ने आगे कहा,” आदिल रशीद के पास काफी स्किल है. हमें पता है कि मिडिल ओवर्स में विकेट्स लेना कितना जरुरी होता है. वह हमारी टीम के लिए हमेशा से अच्छा करता आ रहा है. मुझे आशा है कि वह भारत की विकेट्स पर विरोधी टीमों के लिए खतरनाक साबित होगा.” बता दें कि जो रूट भी इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं.
‘वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर WC स्क्वॉड में शामिल होगा’ पूर्व सेलेक्टर ने इस खिलाड़ी से लगाई आस
विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर) , हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स
.
Tags: Joe Root, Jonny Bairstow, Joss Buttler, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 11:42 IST
[ad_2]
Add Comment