[ad_1]
हाइलाइट्स
नवाब पटौदी और शर्मिला टैगोर ने 1968 में शादी की
संगीता बिजलानी ने अजहर से शादी से पहले बदला नाम
नई दिल्ली. कहते हैं प्यार अंधा होता है. जब किसी को किसी से प्यार होता है तो वह ना तो उम्र देखता है और ना ही जाति और धर्म. कई बार लोग शादी के लिए अपना धर्म और नाम तक बदल लेते हैं. यदि कोई आम व्यक्ति ऐसा करता है तो उसकी ज्यादा चर्चा नहीं होती लेकिन यही काम कोई सेलेब्स करता है तो वह सुर्खियां बन जाती हैं. देश में ऐसी कई अभिनेत्री हैं जिन्होंने क्रिकेटर्स को हमसफर बनाने के लिए धर्म तो क्या नाम भी बदल लिए. शर्मिला टैगोर, संगीता बिजलानी और हेजल कीच उन ऐक्ट्रेस में शामिल हैं जन्होंने प्यार को पाने के लिए ये सब काम किए.
21 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले मंसूर अली खान पटौदी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की लव स्टेारी काफी चर्चित रही है. मंसूर अली खान मुस्लिम फैमिली से थे जबकि शर्मिला टैगोर हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती थीं. अमर प्रेम और अराधना जैसी सुपरहिट फिल्में देने वालीं शर्मिला टैगोर ने पहले अपना धर्म और नाम बदला, फिर उन्होंने मंसूर अली पटौदी से 1968 में शादी की. शर्मिला ने इस्लाम कुबूल कर बेगम आयशा सुल्ताना नाम रखकर टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन संग निकाह किया. दोनों के 3 बच्चे हैं जिनका नाम सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान है. सैफ और सोहा एक्टर हैं. सबा अली खान लाइमलाइट से दूर रहती हैं जो पेशे से टैरो कार्ड रीडर और जूलरी डिजाइनर हैं.
हार को निगल पाना… 5वीं शिकस्त के बाद छलका आरसीबी के कप्तान का दर्द, गेंदबाजी को बताया सबसे कमजोर कड़ी
लकी हूं… जसप्रीत बुमराह की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी, कप्तान हार्दिक पंड्या बोले- उसने हर बार..
बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) और मोहम्मद अजहरुद्दीन की लव स्टोरी भी काफी फेमस रही. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहर ने पहली पत्नी को तलाक देकर संगीता बिजलानी से दूसरी शादी की. अजहरुद्दीन की पत्नी का नाम नौरीन था. संगीता ने अजहर से शादी के लिए पहले अपना धर्म परिवर्तन किया. उन्होंने इस्लाम कुबूल कर अपना नाम आयशा बेगम रखा और 1996 में टीम इंडिया के पोस्टर ब्वॉय संग निकाह किया. हालांकि अजहर और संगीता बिजलानी की यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली. दोनों ने साल 2010 में तलाक ले लिया था.
दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अभिनेत्री हेजल कीच (Hazel Keech) को अपना हमसफर बनाया है. हेजल ने युवराज सिंह संग शादी के लिए पहले सिख धर्म अपनाया. वह हेजल कीच से गुरबसंत कौर बनीं. इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर से शादी रचाई. दोनों की शादी 2016 में बड़े धूम धाम से गुरुद्वारे में हुई. दोनों दो बच्चों के पैरेंट्स हैं. हेजल और युवराज सिंह के एक बेटा और एक बेटी है. बेटे का नाम ओरियन है जबकि बिटिया का नाम ऑरा रखा है.
.
Tags: Mohammad azharuddin, Sangeeta Bijlani, Sharmila Tagore
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 09:42 IST
[ad_2]
Recent Comments