[ad_1]
कैलाश कुमार/बोकारो. BCCI द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए बोकारो के युवा क्रिकेटर अर्जुन का चयन झारखंड अंडर-16 की टीम के लिए किया गया है. यह चयन जेएससीए क्रिकेट अकादमी द्वारा किया गया है. युवा क्रिकेटर अर्जुन ने बताया कि उसे बचपन से ही क्रिकेट में गहरी रुचि रही है. सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज शेन वार्न को आदर्श मानते हैं. टीवी पर उन्हें खेलता देख उनकी रुचि जगी.
अर्जुन ने बताया कि शुरुआती ट्रेनिंग चीरा चास अपने चाचा विजय के आवास पर रहकर शुरू की. उसके बाद चास के दुर्गा क्रिकेट अकादमी के कोच राजेंद्र से क्रिकेट खेल की बारीकियां सीखीं. अब बतौर ऑल राउंडर दाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. बताया कि उसका सपना है कि वह एक दिन इंडिया टीम के लिए क्रिकेट खेले. वहीं अर्जुन ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया है.
वहीं पारिवारिक पृष्ठभूमि की जानकारी देते हुए अर्जुन ने बताया कि उसके पिता सुवेंदु प्रियदर्शी केंद्रीय विद्यालय दीपाटोली रांची में प्राचार्य के तौर पर कार्य करते हैं. वहीं माता नमिता गृहणी हैं. अर्जुन के चयन से परिवार में खुशी का महौल है. विजय मर्चेंट ट्रॉफी में झारखंड अपना पहला मैच गुजरात टीम के साथ 1 दिसंबर को खेलेगा.
.
Tags: Bokaro news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 24:09 IST
[ad_2]
Add Comment