[ad_1]
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में हराने का सपना पूरा करने भारत इस बार पहुंचा है. भारतीय टीम के दिग्गज कप्तानों ने अब तक साउथ अफ्रीका का दौरा किया है लेकिन किसी को भी ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिल पाया. रोहित शर्मा यह कमाल करने की उम्मीद लेकर आए हैं. साउथ अफ्रीका के कोच ने भारत को ऐसा करने से रोकने की हुंकार भरी है. उनका करना है कि वह टीम इंडिया को अपने घर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से रोक लेंगे.
प्रथम श्रेणी के पूर्व खिलाड़ी शुकरी कोनराड के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का व्यापक अनुभव नहीं है लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के पूर्णकालिक कोच बनने की दौड़ में काफी आगे हैं. 56 साल के कोच को पता है कि भारत 1992 से अब तक अपने आठ प्रयासों में कभी भी दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाया. यह पहली बार है कि भारत केवल दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है.
उन्होंने ने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से उस गौरवपूर्ण रिकॉर्ड को बनाए रखना चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत जीतने में सफल न हो. दक्षिण अफ्रीका के लिए यह इस साल की सबसे बड़ी सीरीज है. भारत ने इसे ‘फाइनल फ्रंटियर बनाया है लेकिन हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे कि वे इसमें सफल ना हो.’’
भारत का साउथ अफ्रीका में टेस्ट रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके घर पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. अब तक कुल 23 टेस्ट टीम इंडिया ने प्रोटिजाय टीम के खिलाफ उसके घर पर खेले हैं. इसमें से सिर्फ 4 ही मुकाबले में जीत मिल पाई है. 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं जबकि 12 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है. साल 1992 से लेकर 2021-22 तक टीम इंडिया के हाथ टेस्ट सीरीज में खाली रहे. 7 सीरीज में से 6 में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की है तो 2010-11 के दौरे पर भारत ने सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाबी पाई थी.
.
Tags: India vs South Africa, Kagiso rabada, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 05:46 IST
[ad_2]
Add Comment