[ad_1]
हाइलाइट्स
दिनेश कार्तिक ने 22 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक
रिवर्स स्कूप पर 4 चौके जड़ गेंदबाज की बिगाड़ी लाइन
नई दिल्ली. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक जड़ा. कार्तिक की धमाकेदार पारी के दम पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए. उन्होंने 23 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए. कार्तिक ने क्रीज पर कदम रखते ही मुंबई के गेंदबाजों की लाइन बिगाड़ दी. उन्होंने आकाश मधवाल के ओवर में एक ही एरिया में 4 चौके जड़े. कार्तिक ने स्कूप रिवर्स स्वीप शॉट के जरिए थर्ड मैन की ओर गेंद को 4 बार बाउंड्री के दर्शन कराए. 38 साल के कार्तिक का आगामी टी20 विश्व कप से पहले फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है.
ग्लेन मैक्सवेल के शून्य के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पर आ गई थी. 13वें ओवर में कार्तिक ने क्रीज पर कदम रखते ही अपने कारनामे दिखाने शुरू कर दिए. उन्होंने पारी के 16वें ओवर में ऐसे दर्शनीय शॉट लगाए जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. तेज गेंदबाज आकाश मधवाल के ओवर में कार्तिक ने 4 चौके जड़ दिए. सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने जो चारों चौके जड़े वो एक ही एरिया में और एक ही तरह से. कार्तिक ने चारों चौके थर्ड मैन की ओर रिवर्स स्कूप शॉट पर लगाए. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा.
IPL 2024: 21 रन देकर 5 विकेट… टूट गया 9 साल पुराना रिकॉर्ड.. खूंखार गेंदबाज के सामने मोहम्मद सिराज हुए नतमस्तक
बॉलीवुड की 3 हसीनाएं… जिन्होंने क्रिकेटर्स संग ब्याह रचाने को बदल लिए धर्म और नाम, कोई बनी सिख तो किसी ने अपनाया था इस्लाम
It’s not a replay ❌
It’s just @DineshKarthik using his improvisation perfectly not once but four times.
Watch the match LIVE on @JioCinema and @starsportsindia #TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/IzU1SAqZ6m
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी कार्तिक को इस तरह से बल्लेबाजी करता देख मजाकिया लहजे में कहा कि डीके को वर्ल्ड कप खेलना है. कार्तिक आईपीएल के इस सीजन में 190 से ज्यादा की स्टाइक रेट से 143 रन बना लिए हैं. कार्तिक अगर इसी तरह का प्रदर्शन आगे भी करते रहे तो टी20 विश्व कप टीम में उनका सेलेक्शन हो सकता है. विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन आईपीएल के बाद होना है.
दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल के दो ओवर में 38 रन बटोरे. मधवाल ने इस मैच में 57 रन देकर 1 विकेट लिए. कार्तिक की मास्टर क्लास इनिंग को देखकर रोहित शर्मा ने उनके पास जाकर कहा कि शाबाश डीके! टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के लिए पुश करना है इसको. दिमाग में चल रहा है इसके वर्ल्ड कप. रोहित की आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई.
.
Tags: Dinesh karthik, IPL 2024, MI vs RCB, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 12:52 IST
[ad_2]
Recent Comments