[ad_1]
नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल , रवींद्र जडेजा और सरफराज खान के कमाल के बाद अपने गेंदबाजों के धमाल के दम पर भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 434 रन से हरा दिया. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) इस सीरीज में अब तक फ्लॉप रहे हैं. उन्हें खराब प्रदर्शन पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी चुटकी ली.
रवि शास्त्री ने मैच के दौरान कॉमेंट्री करते हुए कहा, “जो रूट ने अब तक इस सीरीज में 89 ओवर फेंके हैं. इतने तो वे अब तक रन भी नहीं बनाए हैं. ये उनके बनाए गए रन से भी ज्यादा है.” बता दें कि जो रूट ने पहले टेस्ट मैच की पहली इनिंग में 60 गेंदों में 29 रन फिर दूसरे दूसरी पारी में 6 गेंदों में 2 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो रूट वहां भी फ्लॉप रहे थे. पहली इनिंग में उन्होंने 10 गेंदों में 5 रन दूसरी इनिंग में 10 गेंदों में 16 रन बनाए थे. तीसरा टेस्ट भी उनके लिए कुछ खास नहीं रहा. पहली पारी में रूट ने 31 गेंदों में 18 और दूसरी इनिंग में 40 गेंदों में 7 रन बनाए थे.
‘मैंने अपने करियर में इतने छक्के नहीं लगाए, जितने यशस्वी ने…’ 12000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का बयान
जो रूट अब तक इस सीरीज के 3 मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 77 रन बना सके हैं. चौथे दिन के खेल तक उन्होंने 107 ओवर गेंदबाजी की थी. यानी जो रूट ने जितने ओवर डाले हैं. उससे कम ही रन बना सके हैं. इंग्लैंड के लिए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में एक मात्र खिलाड़ी बेन डकेट ने शतक जड़ा था. इसके अलावा कोई खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म नहीं कर सका था.
वहीं, दूसरी इनिंग में इंग्लैंड की टीम बड़े लक्ष्य के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. उसने 50 रन के कुल स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. ओपनर जैक क्राउली 11 रन बनाकर आउट हुए वहीं पहली पारी में 153 रन बनाने वाले बेन डकेट दूसरी पारी में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ओली पोप ने 3 रन बनाए जबकि जो रूट 7 रन बनाकर आउट हुए.
.
Tags: India Vs England, Joe Root, Ravi shastri
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 14:09 IST
[ad_2]
Recent Comments