[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेल रही है. दूसरा मैच आज इंदौर में खेला जाना है. टीम 3 मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है. इस बीच टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ी खबर आ रही है. उनके बड़े बेटे समित द्रविड़ को अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. वीनू मांकड़ ट्रॉफी बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जाती है. टूर्नामेंट के मुकाबले 12 से 20 अक्टूबर तक हैदराबाद में खेले जाएंगे. समित इससे पहले अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में दाेहरा शतक जड़ चुके हैं. ऐसे में यहां भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
वीनू मांकड़ ट्रॉफी के शुरू होने से पहले समित द्रविड़ 18 साल के हो जाएंगे. इससे पहले वे कर्नाटक की ओर से अंडर-14 कैटेगरी में भी उतर चुके हैं. लेकिन अंडर-19 कैटेगरी का उनका यह पहला टूर्नामेंट होगा. राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ अंडर-14 स्टेट टीम के कप्तान हैं. राहुल द्रविड़ भी कर्नाटक की ओर से जूनियर क्रिकेट खेल चुके हैं. वे अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 कैटेगरी में कर्नाटक की ओर से उतरे. 1990-91 में राहुल द्रविड़ ने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.
द्रविड़ रहेंगे टीम के साथ
समित पटेल जब 18 अक्टूबर से शुरू हो रहे वीनू मांकड़ ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने उतरेंगे, तब उनके पिता राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ वर्ल्ड कप में मेहनत करते हुए नजर आएंगे. वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. भारतीय टीम 2011 के बाद से वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. ऐसे में आईसीसी ट्रॉफी उनके लिए भी अहम रहने वाली है.
एमएस धोनी का वो रिकॉर्ड जो शायद ही टूटे, रोहित शर्मा बहुत पीछे, विराट कोहली तो आस-पास भी नहीं
2019 में इंटर जोनल टूर्नामेंट की बात करें, तो समित द्रविड़ ने पहली पारी में 256 गेंद पर 201 रन बनाए थे. पारी में उन्होंने 22 चौके जड़े थे. दूसरी पारी में भी समित नाबाद 94 रन बनाने में सफल रहे. उन्होंने 3 विकेट भी झटके. वे अंडर-12 कैटेगरी में भी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं.
.
Tags: Karnataka, Rahul Dravid, Team india
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 12:22 IST
[ad_2]
Add Comment