[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में ऐसी शुरुआत की जिसने बाबर आजम को हिलाकर रख दिया. टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने साथी शुभमन गिल के साथ मिलकर पाकिस्तान के सबसे खतरनाक गेंदबाज शाहीन अफरीदी का वनडे करियर का बुरा दिन बना दिया. कप्तान रोहित ने छक्के के खाता खोला तो शुभमन ने चौकों पर चौके जमाए.
एशिया कप के सुपर 4 मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार हर किसी को था. ग्रुप स्टेज के मैच को बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका था. कैंडी में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी लेकिन पाकिस्तान की पारी में एक भी ओवर नहीं खेला जा सका. कोलंबो में सुपर 4 के मुकाबले में भारत ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी में ऐसी गजब की शुरुआत की जिसने पाकिस्तान को हिला दिया.
शाहीन अफरीदी का रिकॉर्ड किया बर्बाद
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज जिसने इससे पहले ग्रुप मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को बोल्ड किया था. उसे भारतीय ओपनर ने पहले तीन ओवर में ही इतने चौके जमाए जिसने उनके आजतक के अपने करियर में नहीं पड़े. शाहीन अफरीदी को पहले 3 ओवर में 31 रन पड़े. इसमें तीसरे ओवर में तो गिल ने 3 चौके जमाते हुए 13 रन बना डाले. इससे पहले कभी भी पहले दिन ओवर में शाहीन को 7 चौके नहीं पड़े थे.
.
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Rohit sharma, Shaheen Afridi, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 16:09 IST
[ad_2]
Add Comment