[ad_1]
नई दिल्ली. रोहित शर्मा को क्रिकेट खेलते हुए करीब 15 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. जल्द ही वे संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में भारत को वाइट बॉल क्रिकेट और रेड बॉल क्रिकेट में नए कप्तान की तलाश होगी. पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भविष्य में भारत की कमान संभालने वाले दो कप्तान के नाम सजेस्ट किए हैं. सिद्धू ने रेड बॉल क्रिकेट के लिए जसप्रीत बुमराह तो वहीं, वाइट बॉल क्रिकेट के लिए हार्दिक पंड्या का नाम सजेस्ट किया है.
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “हार्दिक पंड्या भविष्य है. रोहित शर्मा अभी 36 या 37 साल के हैं. उनके पास मुझे लगता है 2 साल हैं. वह शानदार कप्तान हैं. मैं जब उन्हें देखता हूं तो लगता है जैसे कि समय रुक सा गया है. लेकिन अब आपको जरूरत होगी उस खिलाड़ी की जो आगे की तरफ देखे और टीम की कमान संभाले. हार्दिक पंड्या वाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी करने के सबसे सही पसंद हैं.”
रोमन रेंस या जॉन सीना नहीं, ये है WWE का सबसे अमीर सुपरस्टार, रिंग में अंडरटेकर को भी हराया
सिद्धू ने आगे कहा,” अगर रेड बॉल क्रिकेट के लिए देखें तो बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह के रूप में एक एडवांस प्लान तैयार कर लिया है. जसप्रीत बुमराह एक अच्छे खिलाड़ी हैं. हम विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी की बात करते हैं लेकिन जसप्रीत बुमराह कुछ चीजों को अच्छे तरीके से हैंडल करते हैं. वह इंजरी के बाद वापस आए हैं. फिर भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है. आप जसप्रीत बुमराह को टेस्ट मैच की कप्तानी दे सकते हैं. बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी की. इसलिए वह कैप्टेंसी डिजर्व करते हैं.”
.
Tags: Hardik Pandya, Jasprit Bumrah, Navjot Sindh Sidhu, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 17:50 IST
[ad_2]
Recent Comments