[ad_1]
हाइलाइट्स
लाहौर में मोहम्मद नबी का डंका.
208.33 की स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्द्धशतक.
AFG के लिए यह कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
नई दिल्ली. एशिया कप 2023 का छठवां मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच लाहौर में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से सबको दीवाना बना दिया है. उनकी आतिशी बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने वनडे करियर का 16वां अर्द्धशतक 208.33 की स्ट्राइक रेट से पूरा किया है. इसके साथ ही वह वनडे फॉर्मेट में अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
नबी ने 24 गेंद में जड़ा अर्द्धशतक:
श्रीलंका के खिलाफ जारी मुकाबले में मोहम्मद नबी ने महज 24 गेंद में अपने वनडे करियर का 16वां अर्द्धशतक पूरा किया है. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 208.33 का रहा. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके एवं तीन बेहतरीन छक्के निकले.
यह भी पढ़ें- सुपर-4 से पहले पाकिस्तान ने किया बड़ा बदलाव, बल्ले और गेंद से कहर बरपाने वाले खिलाड़ी को प्लेइंग XI में किया शामिल
38 वर्षीय ऑलराउंडर ने श्रीलंका के खिलाफ छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 32 गेंदों का सामना किया. इस बीच 203.12 की स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाने में कामयाब रहे. इस उम्दा पारी में उनके बल्ले से कुल छह चौके एवं पांच बेहतरीन छक्के निकले.
महेश तीक्षणा के शिकार बने नबी:
मोहम्मद नबी की इस उम्दा पारी को श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्षणा ने खत्म किया है. तीक्षणा अफगान ऑलराउंडर को धनंजय डी सिल्वा के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. नबी अपनी टीम के लिए पांचवें बल्लेबाज के रूप में 27वें ओवर की तीसरी गेंद पर 201 रन के कुल योग पर आउट हुए हैं.
अफगानिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने वाले टॉप-3 बल्लेबाज:
मोहम्मद नबी – 24 गेंद में अर्द्धशतक.
मुजीब उर रहमान – 26 गेंद में अर्द्धशतक.
राशिद खान – 27 गेंद में अर्द्धशतक.
.
Tags: Afghanistan, Asia cup, Mohammad Nabi, Sri lanka
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 21:50 IST
[ad_2]
Add Comment