[ad_1]
हाइलाइट्स
वर्ल्ड कप में कौन है भारत का सबसे महंगा गेंदबाज?
जिसने लुटाए इतना रन कि दर्ज हो गया शर्मनाक रिकॉर्ड
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप के 13वें सीजन के आगाज में अब गिनती का महज एक दिन शेष रहा गया है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज पांच अक्टूबर से हो रहा है. वर्ल्ड कप के आगाज से पहले बात करें यहां एक मुकाबले में देश के लिए किस गेंदबाज ने सर्वाधिक रन लुटाए हैं. यह तो यह अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम दर्ज है.
10 ओवरों में लुटा दिए थे 88 रन:
वर्ल्ड कप 2019 का एक रोमांचक मुकाबला 30 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाजों ने चहल की जमकर खबर ली थी. हाल यह रहा कि वर्ल्ड कप में भारत के लिए उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
यह भी पढ़ें- IND vs NEP: रिंकू-राहुल ने बाउंड्री पर दिखाई जादुई फील्डिंग, 1 सेकेंड में किया कमाल, सभी देखकर रह गए दंग
चहल ने ब्लू टीम के लिए इस मुकाबले में कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी की थी. इस बीच उन्होंने 8.80 की इकोनॉमी रेट से 88 रन खर्च कर डाले थे. इस बीच उन्हें कोई सफलता भी हाथ नहीं लगी थी. इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भी चहल भारत के सबसे महंगे गेंदबाज बने थे.
चहल से पहले श्रीनाथ के नाम दर्ज था यह शर्मनाक रिकॉर्ड:
साल 2019 से पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम दर्ज था. उन्होंने वर्ल्ड 2003 के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 87 रन लुटा दिए थे. इस दौरान इस शर्मनाक रिकॉर्ड का गवाह जोहानसबर्ग स्थित द वॉन्डरर्स स्टेडियम बना था.
WC में भारत की ओर से एक मुकाबले में सर्वाधिक रन गंवाने वाले 3 गेंदबाज:
युजवेंद्र चहल – 88 रन – बनाम इंग्लैंड – स्थान बर्मिंघम – साल 2019
जवागल श्रीनाथ – 87 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया – स्थान जोहान्सबर्ग – साल 2003
कसावन घावरी – 83 रन – बनाम इंग्लैंड – स्थान लॉर्ड्स – साल 1975
.
Tags: Javagal Srinath, World cup 2019, World cup 2023, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 11:55 IST
[ad_2]
Add Comment