[ad_1]
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए हालिया फॉर्म चिंता का सबब बन चुका है. टीम के स्टार गेंदबाज की ऐसी पिटाई हो रही है जिसने हर किसी को सकते में डाल दिया. वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप मैच में उतरे पाकिस्तान की टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 346 रन बनाकर हराया तो दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 351 रन ठोक डाले. टीम के सुपर स्टार गेंदबाज हारिस राउफ ने 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए.
भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप में उतरने से पहले पाकिस्तान का हाल बेहाल नजर आ रहा है. एशिया कप में बुरी तरह से टीम इंडिया ने पीटा और फिर श्रीलंका से मिली हार ने टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. अब भारत आकर विश्व कप से पहले वार्म अप मुकाबले में गेंदबाजों की जमकर पिटाई हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के स्टार हारिस राउफ को 9 ओवर में 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से पीट डाला.
हारिस राउफ की जमकर हुई पिटाई
पाकिस्तान के किफायती गेंदबाज माने जाने वाले हारिस राउफ का हाल ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने वार्म अप मैच में बिगाड़ दिया. वैसे तो कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ दो बल्लेबाजों ने फिफ्टी जमाई लेकिन टीम का स्कोर 351 रन तक पहुंच गया. इस दौरान हारिस राउफ को 9 ओवर यानी 54 गेंद पर कुल 97 रन पड़े. इकोनॉमी 10.77 की रही और विकेट सिर्फ 1 ही मिला.
एशिया कप में चोटिल हुए थे हारिस
भारत के खिलाफ खेले गए एशिया कप सुपर 4 मुकाबले के दौरान हारिस राउफ गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे. चोटिल होने की वजह से ही वह इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने भी नहीं उतर पाए थे. हालांकि इसके बाद उन्होंने फिटनेस हासिल की और वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई लेकिन उस लय में नजर नहीं आ रहे.
.
Tags: Haris Rauf, Pakistan vs australia, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 20:20 IST
[ad_2]
Add Comment