[ad_1]
नई दिल्ली. टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब बारी टेस्ट सीरीज की है. दुनिया की दो बेहतरीन टीमों, भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होने वाले टेस्ट से होने जा रहा है. भारतीय टीम (Team India)अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके देश में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है और रोहित शर्मा ब्रिगेड की कोशिश शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने ऊपर लगे इस ‘दाग’ को भी मिटाने की होगी.
दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज जहां 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थीं, वहीं वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी.शॉर्टर फॉर्मेट में किए गए इस शानदार प्रदर्शन को टीम इंडिया, टेस्ट सीरीज में भी जारी रखना चाहेगी. जैक्स कालिस और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज पहले ही यह कह चुके हैं कि टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli), दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होंगे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट ने अब तक कुल 14 टेस्ट खेलते हुए 56.18 के औसत से 1236 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं. इस दौरान नाबाद 254 रन उनका इस टीम के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर रहा है.यही नहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में भी उनका बैटिंग रिकॉर्ड खासा प्रभावी रहा है.दक्षिण अफ्रीकी मैदान पर विराट ने सात मैच खेलते हुए 51.35 के औसत से 719 रन बनाए हैं जिसमें दो सैकड़े हैं.स्वाभाविक रूप से इस रिकॉर्ड को देखते हुए विराट का विकेट, दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए बेहद अहम है, ऐसे में विराट के ‘जिगरी’ डिविलियर्स (AB de Villiers)अपने देश की टीम के गेंदबाजों की मदद के लिए आगे आए हैं.
‘चौथे स्टंप के आसपास लगातार बॉलिंग करें’
आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए विराट के खास दोस्त बन चुके डिविलियर्स ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘विराट कोहली जैसे आला बैटर को आउट करने के लिए आपको चौथे स्टंप पर गेंदबाजी का परंपरागत तरीका अपनाना होगा. आपको, उनके गलत शॉट खेलने का इंतजार करना होगा.आपको उस गेंद का इंतजार करना होगा जो उनके बैट को छोड़कर बाहर की ओर निकलती है.
एबी बोले-विराट को गलती के लिए मजबूर करना होगा
उन्होंने कहा, ‘विराट जैसे अच्छे बैटर के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बॉलिंग करने के विकल्प मेरी राय में ठीक नहीं होगा, आपको एक लाइन में गेंदबाजी करते हुए उन्हें गलती के लिए मजबूर करना होगा. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से विराट की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि बॉलर को ऑफ स्टंप के आसपास की लाइन पर लगातार बॉलिंग करते हुए उन्हें गलती के लिए विवश करना होगा.’ विराट पारिवारिक कारणों से दक्षिण अफ्रीका दौरा छोड़कर भारत लौटे हैं, वैसे उनके पहले टेस्ट के पूर्व दक्षिण अफ्रीका पहुंचने की उम्मीद है.
दक्षिण अफ्रीका में अब तक सिर्फ चार टेस्ट जीता है भारत
बता दें, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 39 टेस्ट हुए हैं जिसमें भारत ने 14 और दक्षिण अफ्रीका ने 15 मैचों में जीत हासिल की है. 14 मुकाबले हार-जीत के बिना समाप्त हुए हैं.दक्षिण अफ्रीकी मैदान पर दोनों टीमें 23 मैचों में आमने-सामने आईं हैं जिसमें भारत केवल चार टेस्ट जीत पाया है. 12 टेस्ट में टीम की हार हुई है जबकि सात मैच ड्रॉ रहे हैं.
.
Tags: AB De Villiers, India vs South Africa, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 09:42 IST
[ad_2]
Add Comment