[ad_1]
नई दिल्ली. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भारत के सबसे इंपोर्टेंट प्लेयर में से एक हैं. भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने में विराट कोहली का बहुत बड़ा हाथ था. लेकिन कुछ दिन पहले विराट को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने यह आई थी कि विराट कोहली को टी20 विश्व कप 2024 में जगह नहीं मिलेगी. पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा है कि विराट का टी20 वर्ल्ड कप में होना बेहद जरूरी है.
एमएसके प्रसाद ने कहा,” विराट कोहली टी20 विश्व कप में होने चाहिए. सेलेक्टर्स यह समझ नहीं पा रहे है कि आईपीएल से वह खुद की क्वालिटी साबित करेंगे. वह खराब फॉर्म के कारण कभी भी टीम से बाहर नहीं हुए हैं. वह भारत के लिए हाल के मैच मिस कर चुके हैं. क्योंकि उनकी फैमिली प्रॉब्लम थी. वह लंबे समय से अच्छे फॉर्म में हैं. वह आईपीएल में भी रन बनाएंगे.”
मैं जनवरी में ही फिट हो गया… हार्दिक पंड्या ने बताया, ठीक होने के बाद भी क्यों नहीं खेले एक भी मैच?
प्रसाद ने आगे कहा,” आप महेंद्र सिंह धोनी को देख लीजिए. 42 साल की उम्र में भी वो खेल रहे हैं. इतने साल तक वह एक ही फ्रेंचाईजी के साथ हैं. उन्होंने अपनी टीम और फैंस पर गहरा प्रभाव डाला है. उनके पैर में चोट थी. इंजरी होने के बाद भी वह सीएसके के लिए पूरा सीजन खेले और टीम को ट्रॉफी दिलाई.”
PSL में सिगरेट फूंकता नजर आया पाकिस्तानी क्रिकेटर, कैमरे में कैद हुई शर्मनाक करतूत, देखें वीडियो
विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए कुल 117 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2922 रन निकले हैं. टी20 इंटरनेशनल में विराट का स्ट्राइक रेट 138 का रहता है. वहीं, औसत 51 के करीब रहता है. विराट ने टी20 इंटरनेशनल में एकमात्र शतक अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया है.
.
Tags: Msk prasad, T20 World Cup, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 13:33 IST
[ad_2]
Recent Comments