[ad_1]
नई दिल्ली. एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होगा. टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली की राह पकड़ ली है. वो भी कोहली की तरह बड़े टूर्नामेंट से पहले भगवान की शरण में पहुंचे हैं. रोहित शर्मा ने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन किए. उनके साथ पत्नी रितिका और बेटी समायरा भी थीं.
रोहित की परिवार सहित तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, जिसमें भारतीय कप्तान अपनी पत्नि और बेटी सहित मंदिर की ओर जा रहे हैं और उनके प्रशंसकों की काफी भीड़ भी दिखाई दे रही है. इसके बाद फैंस ने रोहित की तुलना विराट कोहली से शुरू कर दी.
Rohit Sharma & his family visited Tirupathi Balaji Temple.pic.twitter.com/2HRFACIzdJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2023
Following kohli’s path
— Cricket_Tweets (@NiharRa30315128) August 13, 2023
विराट कोहली भी जब आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे तो वो भी उज्जैन के महाकाल मंदिर के साथ ही नैनीताल स्थित कैंची धाम (बाबा नीम करौली) पहुंचे थे. इसके बाद कोहली ने जब मैदान में वापसी की तो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शतकों के सूखे को खत्म किया था. उन्होंने टी20 में भी अपना शतक जमाया था. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी उनके बल्ले से शतक निकला था. अब रोहित ने भी एशिया कप से पहले तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद लिया. ऐसे में उनके फैंस को भी यह उम्मीद है कि विराट की तरह उनके बल्ले से भी रन बरसेंगे.
.
Tags: Asia cup, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 15:27 IST
[ad_2]
Add Comment