[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में फीकी शुरुआत की. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा समेत टॉप बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी ने भारत को मुश्किलों से निकाला. विराट कोहली ने टीम को संभाला लेकिन वो भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. इस धुरंधर ने छोटी पारी खेली लेकिन इस दौरान दो कप्तानों को पीछे छोड़ दिया.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत और साउथ अफ्रीका के टक्कर का इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा था. मैच शुरू होने से एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वह उस कामयाबी को हासिल करना चाहते हैं जो इससे पहले किसी भारतीय कप्तान ने नहीं हासिल की. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पर साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कहर बनकर टूटे और सारे दावे पहली पारी की बल्लेबाजी में धरे के धरे रह गए. केएल राहुल के नाबाद 70 रन की बदौलत भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 208 रन बनाए.
कोहली ने छोटी पारी से बनाया बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को शुरुआती 3 झटके लगने के बाद श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर संभाला. 24 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद भारत को लंच तक बिना किसी नुकसान के 92 रन तक पहुंचाया. दूसरे सेशन में पहले श्रेयस अय्यर और फिर विराट कोहली आउट हुए. 38 रन की पारी के दौरान इस दिग्गज ने पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ा
विराट कोहली ने इस मैच से पहले 1236 रन बनाए थे और द्रविड़ से 13 रन पीछे चल रहे थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1252 रन को पार करते ही किंग कोहली ने कोच को पछाड़ दिया. 38 रन की पारी के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में विराट के नाम 1274 रन हो गए.
विराट कोहली WTC में नंबर 1 भारतीय
साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तरह खेली जा रही है. 38 रन की पारी के दौरान WTC में विराट कोहली के नाम 2101 रन हो गए और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया. हिट मैन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2097 रन बनाए हैं.
.
Tags: India vs South Africa, Rahul Dravid, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 22:15 IST
[ad_2]
Add Comment