[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम आईसीसी टूर्नामेंट में एक और बड़ा रिकॉर्ड हो गया है. टीम इंडिया के इस धुरंधर ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इसे अपने नाम कर लिया. अब आईसीसी टूर्नामेंट में विराट कोहली के सबसे आगे निकल गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं लेकिन काफी पीछे चल रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का पहला मुकाबले का इंतजार फैंस काफी वक्त से कर रहे थे. विश्व कप से पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी लेकिन वर्ल्ड कप मुकाबला बिल्कुल अलग होता है. टीम इंडिया के सुपर स्टार इस मैच में अपना दम दिखाने के लिए ऐसा मौका चुना जब टॉप तीन बैटर बिना खाता खोले वापस लौट गए थे.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के गेंदबाजों के आगे घुटने टेके और 199 रन पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने करारा जवाब दिया और टॉप तीन बैटर को खाता खोले बिना वापस लौटा दिया. यहां विराट कोहली ने मोर्चा थामा और अपने नाम के मुताबिक बल्लेबाजी कर डाली. यहां उन्होंने ना सिर्फ टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला बल्कि आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ डाला
विराट कोहली निकले सचिन से आगे
आईसीसी टूर्नामेंट में विराट कोहली अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. आईसीसी टूर्नामेंट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम 58 पारियों में 2719 रन थे. इस रिकॉर्ड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने तोड़ा. आईसीसी टूर्नामेंट में 64वीं पारी में इस धुरंधर ने 2720वां रन बनाने के साथ ही इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. 64 पारियों के बाद उनके खाते में 2422 रन हैं.
.
Tags: India vs Australia, Sachin tendulkar, Virat Kohli, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 20:10 IST
[ad_2]
Add Comment