[ad_1]
हाइलाइट्स
वनडे बैटिंग रैंकिंग में गिल शीर्ष पर बरकरार
विराट तीसरे और रोहित शर्मा चौथे क्रम पर
वनडे बॉलिंग रैंकिंग में सिराज दूसरे क्रम पर हैं
नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ने आईसीसी एमआरएफ टायर्स वनडे बैटिंग रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाए हैं. वर्ल्डकप में सेमीफाइनल में शतक और फाइनल में अर्धशतक जमाने वाले विराट मौजूदा वनडे बैटिंग रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा उनके ठीक पीछे यानी चौथे स्थान पर हैं. वनडे बैटिंग रैंकिंग में भारत के ही गिल ने 826 अंकों के साथ पहला स्थान बरकरार रखा है जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम (826 अंक)दूसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली 791 अंकों के साथ तीसरे और रोहित शर्मा 769 अंकों के साथ चौथे क्रम पर हैं. विराट भले ही इस समय तीसरे नंबर पर हैं लेकिन गिल और उनके बीच इस समय महज 35 अंकों का अंतर है. कोहली वर्ष 2017 और 2021 के बीच लगभग चार वर्षों तक वनडे में बैटिंग में नंबर एक बल्लेबाज रह चुके हैं.
भारतीय टीम को अगले माह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, इस वनडे सीरीज में यदि विराट को रेस्ट नहीं दिया गया तो उनके पास बाबर और गिल को पीछे छोड़कर फिर वनडे में शीर्ष स्थान पर आने का अवसर होगा. वनडे की प्लेयर बॉलिंग रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज (741) ने भी शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (703)एक स्थान की तरक्की के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. एक स्थान की गिरावट के साथ भारत के मोहम्मद सिराज (699) तीसरे स्थान पर हैं जबकि भारत के ही जसप्रीत बुमराह (685) चौथे स्थान पर हैं.
जिस IPL टीम को 2 बार चैंपियन बनाया उसमें वापसी करेंगे गौतम गंभीर
कुलदीप यादव वनडे बॉलिंग रैंकिंग में 667 अंक हासिल करते हुए अफगानिस्तान के राशिद खान के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं. वनडे की ऑलराउंडर्स रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने टॉप रैंकिंग बरकरार रखी है.
किसने लगाया सबसे लंबा छक्का, किसने जड़े सर्वाधिक चौके, WC के A टू Z रिकॉर्ड
वनडे प्लेयर्स बैटिंग रैंकिंग
1. शुभमन गिल (भारत, 826 अंक)
2. बाबर आजम (पाकिस्तान, 824 अंक)
3. विराट कोहली (भारत, 791 अंक)
4. रोहित शर्मा (भारत, 769 अंक)
5. क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका, 760 अंक)
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के 6 ‘मास्टरस्ट्रोक’ जिसने बनाया टीम को चैंपियन
वनडे प्लेयर्स बैटिंग रैंकिंग
1. केशव महाराज (दक्षिण अफ्रीका, 741 अंक)
2. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया, 703 अंक)
3. मोहम्मद सिराज (भारत, 699 अंक)
4. जसप्रीत बुमराह (भारत, 685 अंक)
5. एडम जंपा (ऑस्ट्रेलिया, 675 अंक)
.
Tags: Jasprit Bumrah, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 14:51 IST
[ad_2]
Add Comment