[ad_1]
नई दिल्ली. जब भी भारत के सबसे महान खिलाड़ियों का नाम लिया जाता है तो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम सबसे पहले आता है. वजह उनका शानदार प्रदर्शन. हाल में विराट ने वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों का भी रिकॉर्ड तोड़ा. सचिन तेंदलुकर और विराट कोहली ने इंटरनेशनल लेवल पर भारत को कई मैच जिताकर दिए हैं. हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जुनैद खान का कहना है कि रोहित शर्मा भारत के महान बल्लेबाज हैं.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जुनैद खान से नादिर अली के एक पॉडकास्ट में पूछा गया कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच महान कौन है. इसका जवाब देते हुए जुनैद ने कहा,” मेरे ख्याल से रोहित शर्मा महान बल्लेबाज हैं. क्योंकि वो जिस तरह की बल्लेबाजी करते वो देखने लायक हैं. उनके पास हर किस्म की शॉट्स हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की. सचिन के बारे में आप कह सकते हैं को अगर वो आज के टाइम पर खेलता तो उसके 100 नहीं 150 शतक होते.”
IPL के बाद PSL में भी बड़ी ट्रेडिंग, कप्तान की हुई अदलाबदली, बाबर आजम से खास कनेक्शन
जुनैद ने आगे कहा,” रोहित शर्मा को हिटमैन क्यों कहते हैं? उसने वनडे में 264 किए हैं. इसके अलावा उसने 2-3 डबल सेंचुरी मारी है. ये करना बड़ी बात होती है. सबसे ज्यादा छक्के उसने ही मारे हैं तो इसलिए मेरा वोट रोहित शर्मा के पास जाएगा.”
बता दें कि रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ढाल बनकर कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज से विरोधी टीमों की कमर तोड़ी. इस वर्ल्ड कप में हिटमैन ने 597 रन ठोके, जिसमें एक 131 रन की आतिशी पारी भी शामिल है. हालांकि, विराट कोहली भी टीम के लिए खड़े रहे और 700 से अधिक रन ठोक डाले. लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने दोनों दिग्गजों की मेहनत पर पानी फेर दिया. रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 45 शतक हैं.
.
Tags: Junaid khan, Rohit sharma, Sachin tendulkar, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 18:34 IST
[ad_2]
Add Comment