[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने लगातार फ्लॉप होने के बाद आखिरकार बल्ले का जोर दिखाया. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मुश्किल में उन्होंने दमदार शतक जमाया. ओपनिंग छोड़ने के बाद से तीसरे नंबर पर नाकाम होने के बाद शुभमन गिल ने पहली बार कोई बड़ी पारी खेली है. मैच के तीसरे दिन इस एक पारी की बदौलत भारत ने अपनी बढ़त को 300 रन के पार पहुंचाया.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन टॉप ऑर्डर रन बनाने में नाकाम रहा. अकेले दम पर यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जमाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. 209 रन की पारी की बदौलत टीम ने 396 रन बनाए. इंग्लैंड को जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर 253 रन पर ढेर कर दिया.
शुभमन गिल की मुश्किल में बड़ी पारी
भारतीय टीम दूसरी पारी में मुश्किल में नजर आ रही थी. तीसरे दिन के खेल में कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट होकर वापस लौट गए. इसके बाद एक छोर से शुभमन गिल ने लगातार रन बनाते हुए ना सिर्फ भारत की बढ़त 300 के पार पहुंचाया बल्कि पहली बार तीसरे नंबर पर शतक भी ठोका. 60 बॉल पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से उन्होंने फिफ्टी जमाई. 132वीं गेंद पर 1 रन लेकर शुभमन गिल ने शतक पूरा किया. इस दौरान 11 चौके और 2 छक्के लगाए.
!
A glittering knock as he completes his 3rd Test Century
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/z33eaw2Pr5
— BCCI (@BCCI) February 4, 2024
पहली बार गिल ने टेस्ट में किया ऐसा कमाल
ओपनिंग को छोड़कर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला लेना शुभमन गिल के लिए मुश्किलें लेकर आया. इस बल्लेबाजी क्रम पर वह 12 पारियों में एक अर्धशतक भी नहीं बना पाए. इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट की दूसरी पारी उनके लिए आखिरी मौका जैसा था और इस युवा ने सेंचुरी ठोक डाली.
.
Tags: India Vs England, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 13:17 IST
[ad_2]
Recent Comments