[ad_1]
नवी मुंबई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार का बदला भारतीय महिला टीम ने टी20 सीरजीज के पहले मैच में दमदार जीत से लिया है. 3 मैचों की सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टिटास साधू के 4 विकेट के दम पर 141 रन पर 19.2 ओवर में समेट दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जबरदस्त पारी के दम पर 17.4 ओवर में 9 विकेट की बड़ी जीत दर्ज की.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय महिला टीम ने टिटास साधू (17 रन देकर चार विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत से आस्ट्रेलिया को 19.2 ओवर में 141 रन पर समेट दिया. साधू के अलावा दीप्ति शर्मा ने 24 रन देकर दो श्रेयंका पाटिल ने 19 रन देकर दो विकेट झटके.
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधानी ने धोया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़ डाले. मंधाना 52 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के के दम पर 54 रन बनाकर आउट हुए. शेफाली वर्मा ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की और टीम के लिए फिफ्टी जमाई. 44 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से उन्होंने 44 बॉल पर 64 रन की तूफानी पारी खेली. सीनियर पार्टनर स्मृति के आउट होने के बाद शेफाली ने जेमिमा रोड्रिगेज के साथ मिलकर बिना कोई विकेट गंवाए जीत तक पहुंचाया.
साधू के शुरू में तीन विकेट झटकने के बाद फोबे लिचफील्ड (49 रन) और एलिसे पैरी (37 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलिया को इस स्कोर तक पहुंचाया. साधू ने पावरप्ले में अपने पहले स्पैल में तीन ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट झटके, जिसमें उन्होंने बेथ मूनी (17), तहलिया मैकग्रा (शून्य) और एशले गार्डनर (शून्य) के विकेट लिए.
भारत के पास इतिहास रचने का मौका
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत के खिलाफ अब तक खेली गई सभी टी20 सीरीज को जीता है. भारतीय टीम ने पहला मैच जीतकर बढ़त बनाई है. 7 जनवरी को दूसरा मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया पहली बार सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
.
Tags: India vs Australia, Shafali verma, Smriti mandhana
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 22:01 IST
[ad_2]
Add Comment