[ad_1]
हाइलाइट्स
संजय मांजरेकर की टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है.
संजय मांजरेकर ने अपनी टीम में शिखर धवन को शामिल किया है.
नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस साल यह मेगा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के शेड्यूल के ऐलान के बाद से ही एक्सपर्ट्स और फैन्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. टूर्नामेंट शुरू होने में बस कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी भविष्यवाणियों और अपनी पसंदीदा मजबूत टीम भी बता रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर भी एक्सपर्ट्स की इस लिस्ट में शामिल हो गए है. संजय मांजरेकर ने भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी भारतीय टीम चुनी है. मांजरेकर की वर्ल्ड कप के लिए चुनी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा हैं.
मोहम्मद कैफ ने WC में सुझाया नंबर 4 के लिए इस खिलाड़ी का नाम, ईशान-अक्षर पटेल नहीं है लिस्ट में
शिखर धवन ने मांजरेकर की 15 सदस्यीय टीम में आश्चर्यजनक रूप से प्रवेश किया है. मध्य क्रम के बल्लेबाजों में विराट कोहली को शामिल किया गया है और केएल राहुल की भी उनकी टीम में वापसी हुई है. उन्होंने ईशान किशन और संजू सैमसन को भी शामिल किया. पूर्व क्रिकेटर की टीम में विशेषज्ञ ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा शामिल हैं.
Sania Mirza Shoaib Malik Divorce: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का रिश्ता टूटना तय? दोनों ने दिए संकेत
गेंदबाजों की बात करें तो संजय मांजरेकर की टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी शामिल है. सीमर के रूप में जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं.
संजय मांजरेकर की भारत की वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा.
.
Tags: ODI World Cup, Sanjay Manjrekar, Shikhar dhawan, Shreyas iyer
FIRST PUBLISHED : August 03, 2023, 15:23 IST
[ad_2]
Add Comment