[ad_1]
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद हाल ही में बड़ा मुद्दा बने हुए थे. खबर थी कि सरफराज टीम से बाहर होने के बाद पाकिस्तान छोड़कर लंदन शिफ्ट हो चुके हैं. लेकिन अब इस खबर की सच्चाई सामने आ चुकी है. सरफराज ने खुद इस मुद्दे पर खुलकर बात की है. उन्होंने इस खबर को महज अफवाह बताया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज खान पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.
सरफराज खान को लेकर अफवाहें उड़ रही थी कि वे लंदन शिफ्ट होने के बाद पाकिस्तान के लिए क्रिकेट नहीं खेलेंगे. लेकिन इन दावों को सरफराज अहमद ने गलत ठहराया है. उन्होंने समा टीवी पर बात करते हुए कहा, ‘मैं पाकिस्तान छोड़ने को लेकर मैं सोच भी नहीं सकता. इस तरह की अफवाहों की खबरें चलाने से पहले पुष्टि कर लें. ऐसी खबरें देखकर मुझे दुख हुआ.’ सरफराज अहमद को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद मोहम्मद रिजवान को टीम को मौका दिया गया था.
पिछले साल सरफराज ने की थी शानदार वापसी
सरफराज अहमद ने टेस्ट क्रिकेट में दिसंबर 2022 में टेस्ट में शानदार वापसी की थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने पहले मुकाबले में पहली पारी में 86 और 53 रन की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 4 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियों को अंजाम दिया था. लेकिन श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए.
IND vs BAN: आदर्श-उदय की फिफ्टी.. सौम्य ने लगाया विकेटों का चौका, जीत के साथ U19 वर्ल्ड कप का आगाज
वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की हालत पतली नजर आई. शान मसूद की नई कप्तानी में पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज में करारी शिकस्त मिली है.
.
Tags: Pakistan cricket, Sarfaraz Ahmed
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 22:15 IST
[ad_2]
Recent Comments